menu-icon
India Daily

ChatGpt से अब फ्री में धड़ाधड़ बनाएं इमेज, नहीं लगेगा कोई पैसा, सैम ऑल्टमैन ने दी गुड न्यूज

घिबली फीचर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब इस पर से प्रिमियम मेंबरशिप को हटा दिया गया है. पहले जहां यूजर्स दो या तीन फोटो ही घिभली में जेनरेट कर पा रहे थे. अब ऐसा नहीं है अब वो फ्री में जितना मन करें उतना फोटो तैयार कर सकते हैं. सैम ऑल्टमैन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, 'चैटजीपीटी इमेज जनरेशन अब सभी फ्री है.'

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Now create free images with ChatGpt.
Courtesy: Pinterest

Studio Ghibli: चैटजीपीटी  के स्टूडियो घिबली फीचर का खुमार दुनियाभर के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पहले इससे आप केवल 2 या तीन ही इमेज घिबली स्टाईल में आप क्रिएट कर सकते थे.

ज्यादा इमेज के लिए आपको प्रिमियम लेना पड़ रहा था. इससे यूजर निराश भी हो रहे थे. लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी है. एआई के सीईओ ने ऐलान किया है कि अब आप फ्री में जितना मन करें उतनी फोटो बना सकते हैं. 

मेरी टीम को नींद की जरूरत 

घिबली फीचर की बढ़ती लोकप्रियता ने सैम की टीम की नींद उड़ा दी थी. इसके लिए उन्हें अपील भी करनी पड़ी थी.  यूजर्स ने इसे इतना पसंद किया कि ये फेमस हो गया है. आलम ये हुआ कि एआई के सीईओ को एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील करना पड़ा कि उनकी टीम को सोने की जरूरत है. यूजर्स के इतने रिक्वेस्ट आ रहे हैं कि उनकी टीम कई दिनों से सोई नहीं है.

सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा?

सैम ऑल्टमैन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, 'चैटजीपीटी इमेज जनरेशन अब सभी फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है.'

26 मार्च को शुरू होने के बाद से, इस सुविधा ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. मशहूर हस्तियां, राजनेता और यहां तक ​​कि राजनीतिक दल भी अपनी स्टूडियो घिबली शैली की तस्वीरें साझा कर रहे हैं.

ChatGPT से कैसे बनाएं घिबली स्टाइल में फोटो?

  1. सबसे  पहले तय करें कैसी फोटो बनानी है: सोचें कि आप क्या बनाना चाहते हैं. जैसे जंगल में चलती हुई लड़की,आसमान में उड़ता हुआ महल या ट्रेन स्टेशन पर इंतज़ार कर रही बिल्ली की आत्मा हो सकती है।
  2. घिबली में फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे डिस्क्रिप्शन मांगा जाएगा: अपने प्रॉम्प्ट में स्टूडियो घिबली-शैली, हाथ से तैयार लुक, “नरम प्रकाश व्यवस्था, और सनकी माहौल जैसे कीवर्ड का उपयोग करें. ये AI को समझने में मदद होगी.
  3. ChatGPT से इसे बनाने के लिए कहें: बस अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और ChatGPT से घिबली-स्टाइल में फोटो बनाने के लिए कहें. 
  4. आवश्यकतानुसार सुधारें: क्या आपको वह नहीं मिला जो आपने सोचा था? आप प्रॉम्प्ट में बदलाव कर सकते हैं - दिन का समय बदल सकते हैं, तत्व जोड़ या हटा सकते हैं, या कोई अलग मूड आज़मा सकते हैं.
  5. सेव और शेयर करें: जब आप इमेज से संतुष्ट हो जाएं, तो उसे सेव कर लें. इसे वॉलपेपर के रूप में इस्तेमाल करें, दोस्तों के साथ शेयर करें या अपनी खुद की घिबली-प्रेरित कहानी को जीवंत करें.

स्टूडियो घिबली क्या है?

1985 में हयाओ मियाज़ाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी द्वारा स्थापित, स्टूडियो घिबली एक उच्च प्रतिष्ठित जापानी एनीमेशन स्टूडियो है. जो अपने हाथ से बनाए गए एनीमेशन, जटिल पृष्ठभूमि और भावनात्मक रूप से गूंजने वाली कहानी के लिए जाना जाता है.

घिबली नाम लीबियाई अरबी शब्द से आया है. इसका मतलब है गर्म रेगिस्तानी हवा, स्टूडियो ने अब तक 22 फीचर-लेंथ फिल्में बनाई हैं.