Sony Wireless Earbuds: सोनी ने अपने लेटेस्ट ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स WF-C510 लॉन्च कर दिए हैं. इन ईयरबड्स का फिट कंफर्टेबल है. इसकी बैटरी लाइफ से लेकर फीचर्स तक सभी कुछ अच्छा है. किफायती होने के चलते ये मार्केट में दूसरे ऑप्शन्स को कड़ी टक्कर देंगे. ये ईयरबड्स कॉम्पैक्ट डिजाइन में आते हैं और इन्हें 4 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है जिनमें येलो, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट शामिल है.
Sony WF-C510 ईयरबड्स 26 सितंबर 2024 से भारत में सोनी रिटेल स्टोर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इनकी कीमत 4,990 रुपये है लेकिन 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ यह 3,990 रुपये में मिल जाएंगे. यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2024 तक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध होगा.
ये काफी आरामदायक फिट के साथ आते हैं. ये अब तक के सबसे छोटे क्लोज्ड-टाइप ईयरबड हैं, जो इन्हें छोटे कान वाले लोगों के लिए परफेक्ट बनाता है. इनका एर्गोनोमिक डिजाइन और मैट फिनिश लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान भी कंफर्टेबल रहेगा. इनकी बैटरी लाइफ 22 घंटे तक की है. इनके ईयरबड्स से 11 घंटे और चार्जिंग केस से 11 घंटे का सपोर्ट मिलेगा. महज 5 मिनट के चार्ज में एक घंटे तक का प्लेबैक दे
WF-C510 मल्टी प्वाइंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिससे आप एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं. इसमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग भी है, जो इसे वर्कआउट के दौरान या हल्की बारिश में इस्तेमाल के लिए परफेक्ट बनाती है. ये ईयरबड Spotify टैप को सपोर्ट करते हैं और इन्हें आसानी से फास्ट पेयर और स्विफ्ट पेयर के साथ जोड़ा जा सकता है. इसमें एम्बिएंट साउंड मोड है, जिससे यूजर्स म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.
वॉयस फोकस फंक्शन बैकग्राउंड नॉइस को कम करता है. इसमें DSEE टेक्नोलॉजी दी गई है जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देती है. सोनी ने ईयरबड्स और चार्जिंग केस में रिसाइकिल प्लास्टिक को शामिल किया है जिससे एनवायरनमेंट इफेक्ट कम करने में मदद मिलती है.