menu-icon
India Daily

Sony Ult Wear Headphones Review: कंफर्ट और साउंड के मामले में पास या फेल?

Sony Ult Wear Headphones Review: 16,990 रुपये में लॉन्च हुए ये हेडफोन्स क्या आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होंगे? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको Sony Ult Wear का इन-डेप्थ रिव्यू बता रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि क्या यह हेडफोन्स आपके लिए परफेक्ट साबित होंगे या नहीं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sony Ult Wear Headphones Review
Courtesy: IDL

Sony Ult Wear Headphones Review: Sony हमेशा से ही ऑडियो सेगमेंट में एक बेस्ट रहा है. इनकी ऑडियो क्वालिटी कमाल की होती है और साथ ही बास क्वालिटी का भी जवाब नहीं होता. कुछ ही समय पहले सोनी ने ULT सीरीज के तहत तीन प्रोडक्ट लॉन्च किए थे जिनमें से एक Sony Ult Wear Headphones था. इसे पिछले काफी समय से हम इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी साउंड क्वालिटी समेत इनका फिट कैसा है, ये हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं. 

इसकी कीमत 16,990 रुपये है. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आपके ये काफी पसंद आ सकते हैं क्योंकि ये लाइटवेट और कंफर्टेबल है. हमारे पास इसका फॉरेस्ट ग्रे कलर आया है तो चलिए शुरू करते हैं.

कैसा है डिजाइन: 

ULT Wear का वजन लगभग 255 ग्राम है. इसकी प्रीमियम प्लास्टिक बॉडी काफी मजबूत है और इसमें मेटल हेडबैंड सिर पर बढ़िया से फिट हो जाता है. इसकी लेदरेट फिनिश इसका लुक पूरा करता है. इसके ईयर पैड काफी सॉफ्ट हैं जो कानों को आराम देते हैं. हालांकि इसका ईयर कप काफी बड़ा नहीं है तो मुझे तो काफी पसंद आया. इन्हें कानों पर लगाने के बाद ऐसा नहीं लगता है कि किसी भी तरह का कोई दवाब पड़ रहा है. इसका डिजाइन काफी क्लासिक है जो इसे एक एलीगेंट लुक देती है. एक और अच्छी बात है कि ULT Wear को कैरी-ऑन बॉक्स में रखने के लिए मोड़ा जा सकता है. इसके साथ जो बॉक्स दिया गया है वो काफी कॉम्पैक्ट है जिससे इसे पर्स या बैग में आसानी से रखा जा सकेगा. 

Sony Ult Wear Headphones Review
Sony Ult Wear Headphones Review IDL

म्यूजिक कंट्रोल: 

Sony ULT Wear में कई कंट्रोल और कस्टमाइजेशन दिए गए हैं जिससे आप इसे पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं. सबसे पहले डिवाइस की बात करते हैं जिसमें पावर और बैटरी, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और डेडिकटेड ULT बटन दिया गया है. इसके अलावा तीन मोड्स दिए गए हैं जिनमें ULT 1 (डिफॉल्ट), ULT 2 (बूस्ट) और ऑफ है. 

ULT Wear के राइट साइड में टच सेंसिटिव सरफेस है. इससे आप आसानी से म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. वीडियो या गाना प्ले-पॉज, वॉल्यूम, स्किप-फॉरवर्ड को आसानी से कस्टमाइज किया जा सकेगा. सोनी क्विक अटेंशन मोड के साथ आपको अपने आस-पास की किसी भी बात को सुनने के लिए गाने को पूरी तरह से रोकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए आपको बस अपने हाथ को हेडफोन के सरफेस पर रखना होगा. इससे म्यूजिक सबसे लो लेवल पर आ जाता है और आप उसे आस-पास की आवाज को सुन सकते हैं. फिजिकल कंट्रोल्स के अलावा Headphones Connect मोबाइल ऐप के जरिए भी आप काफी कुछ कस्टमाइज कर सकते हैं जिसमें टच सरफेस फंक्शन समेत म्यूजिक प्रीफरेंसेज शामिल हैं. 

Sony Ult Wear Headphones Review
Sony Ult Wear Headphones Review IDL

कैसी है कनेक्टिविटी: 

यह मल्टीपल डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है. इसे फोन के साथ-साथ लैपटॉप और टीवी पर भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मुझे काफी अच्छे लगे. इसे डिवाइसेज के साथ कनेक्ट करना काफी आसान है. इसके अलावा इसमें Spotify टैप और Hey Google या Alexa का एक्सेस भी मौजूद है. वॉयस अस्सिटेंट से इसे इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है. 

कैसी है साउंड क्वालिटी: 

अगर हेडफोन्स की बात आती है तो साउंड को कैसे छोड़ा जा सकता है. मुझे पर्सनली पुराने गाने सुनना या ईयर सूदिंग म्यूजिक सुनना पसंद हैं. बहुत ज्यादा हिप-हॉप सॉन्ग या ज्यादा बास वाले गाने सुनना पसंद नहीं है. फिर भी मैंने इसे टेस्ट करने के लिए बास वाले गानें सुनें. इस हेडफोन में ज्यादा बास वाले गाने सुनने का एक्सपीरियंस कमाल का है और अगर आप चाहें तो इसे ULT बटन के साथ बढ़ा भी सकते हैं. इस तरह के गाने सुनना आपको पसंद है तो आपके लिए ये हेडफोन्स बेहद पसंद आएंगे. इसमें गाने सुनना या वीडियो देखने का एक्सपीरियंस ऐसा लगता है कि साउंड कई डायरेक्शन से आ रहा है जो बेहद ही इमर्सिव हो जाता है. 

Sony Ult Wear Headphones Review
Sony Ult Wear Headphones Review IDL

बिना बास वाले गानों की बात करें तो ULT Wear की परफॉर्मेंस अच्छी रही. हम इसे बहुत दमदार तो नहीं कहेंगे लेकिन इसे अच्छा कहा जा सकता है. इसमें आपको सोनी का डिफॉल्ट साउंड सिग्नेचर मिलेगा जो गाने सुनने का एक्सपीरियंस दोगुना कर देगा. ऐप के साथ आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. जिस तरह के गाने मुझे सुनना पसंद है उसके लिए यह हेडफोन काफी अच्छे हैं. 

अब आते हैं कॉल क्वालिटी की. कॉल के दौरान अगर आप इनका इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं लगेगी. हालांकि, यह केस तब होगा जब आप इसे बाहर इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अगर घर के अंदर या फिर किसी शांत जगह इसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसकी कॉल क्वालिटी काफी पसंद आएगी. एक छोटा-सा माइनस प्वाइंट है कि अगर आपने इसे वायर्ड मोड में लैपटॉप के साथ कनेक्ट किया है तो आप फोन में इसके जरिए कॉल अटैंड नहीं कर पाएंगे. वहीं, बास बढ़ाने वाला ऑप्शन वायर्ड मोड में काम नहीं करता है. 

Sony Ult Wear Headphones Review
Sony Ult Wear Headphones Review IDL

कैसा है एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन: 

हेडफोन में ANC न हो तो मजा नहीं आता है. इसका यह मोड काफी अच्छे से काम करता है. इस फीचर के दो फायदे हैं. पहला तो यह कि आप बाहर की आवाज को काटकर गाने सुन सकते हैं जिससे आपको गजब का एक्सपीरियंस मिलेगा. वहीं, दूसरा ये कि अगर आपको ऑफिस में काम करना है और आस-पास बहुत शोर है तो आप बस इसका ANC मोड ऑन करके ही लगा सकते हैं. 

कैसी है बैटरी:

ULT Wear हेडफोन की बैटरी लाइफ मुझे पसंद आई. मैं बहुत ज्यादा हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करती है. मुश्किल से दिन में 2 से 3 घंटे बस. इस हिसाब से एक बार के फुल चार्ज में यह करीब 8 से 9 दिन तक चला जो एक अच्छा ऑप्शन है. इसे चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है. फुल चार्ज होने में इसे करीब 3 से 3.5 घंटे का समय लगता है. अगर इसे इस्तेमाल करते समय ANC या ULT मोड का इस्तेमाल न किया जाए तो इसकी बैटरी लाइफ बढ़ सकती है. 

Sony Ult Wear Headphones Review
Sony Ult Wear Headphones Review IDL

Sony ULT WEAR खरीदना सही रहेगा: 

16,990 रुपेय वाले ULT Wear एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. ज्यादा बास वाले गानें सुनने वाले यूजर्स को यह हेडफोन पसंद आ सकता है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे और जिनसे इस हेडफोन का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा.