menu-icon
India Daily

क्या आपके फोन में भी दिख रही है Green Light? तुरंत करें ये काम, नहीं तो…

आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपकी कॉल सीक्रेटली सुनी जा रही हैं या नहीं? अगर आप इसका जवाब नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
someone is listening your private talk

हाइलाइट्स

  • सीक्रेटली सुनी जा रही हैं आपकी कॉल?
  • इस तरीके से चलेगा पता

 क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि कोई है जो आप पर नजर रख रहा है? अगर नहीं दिया है तो आज हम आपको एक जरूरी खबर बता रहे हैं. दरअसल, एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया गया है कि यूजर्स की कॉल्स को सीक्रेटली सुना जा रहा है. लेकिन अब यह आपको कैसे पता चलेगा कि कोई चुपके से आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड कर रहा है? इसकी भी एक ट्रिक है जो हम आपको यहां बता रहे हैं. 

ग्रीन डॉट है खतरा:

अगर आपको फोन स्क्रीन पर ग्रीन डॉट नजर आ रहा है तो आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. बता दें कि जब भी हम फोन इस्तेमाल करते हैं तो एंड्रॉइड फोन के टॉप राइट कॉर्नर पर एक ग्रीन कलर का डॉट नजर आता है. 

लेकिन अगर आप न तो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही फोन के माइक्रोफोन का लेकिन फिर भी फोन के टॉप राइट कॉर्नर पर एक ग्रीन कलर का डॉट या माइक्रोफोन का आइकन नजर आ रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. इसका सीधा मतलब यह है कि कोई है जो आपकी कॉल्स और आपकी बातें सुन कर रहा है. 

ये भी हैं हैकिंग के साइन:

  • अगर आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है जबकि आप फोन का इस्तेमाल भी उतना नहीं कर रहे हैं तो यह भी फोन हैक होने का संकेत हो सकता है. फोन पर लोड बढ़ने के कारण फोन की बैटरी खत्म होने लगती है. 

  • अगर फोन कॉल के दौरान आपको बार-बार बीप की साउंड सुनाई दे रही है तो यह भी हैकिंग का संकेत हो सकता है. 

कैसे बचें: 
इस तरह की हैकिंग से सुरक्षित रहना है तो आपको अपने फोन से स्पाई ऐप को हटा देना चाहिए. इस तरह की ऐप्स की आड़ में हैकर्स फोन हैक करते हैं. इसके साथ ही जिन ऐप्स के लिए जरूरत न हो उन्हें माइक और कैमरा की परमीशन न दें.