क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि कोई है जो आप पर नजर रख रहा है? अगर नहीं दिया है तो आज हम आपको एक जरूरी खबर बता रहे हैं. दरअसल, एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया गया है कि यूजर्स की कॉल्स को सीक्रेटली सुना जा रहा है. लेकिन अब यह आपको कैसे पता चलेगा कि कोई चुपके से आपकी फोन कॉल रिकॉर्ड कर रहा है? इसकी भी एक ट्रिक है जो हम आपको यहां बता रहे हैं.
ग्रीन डॉट है खतरा:
लेकिन अगर आप न तो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही फोन के माइक्रोफोन का लेकिन फिर भी फोन के टॉप राइट कॉर्नर पर एक ग्रीन कलर का डॉट या माइक्रोफोन का आइकन नजर आ रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. इसका सीधा मतलब यह है कि कोई है जो आपकी कॉल्स और आपकी बातें सुन कर रहा है.
ये भी हैं हैकिंग के साइन:
अगर आपके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है जबकि आप फोन का इस्तेमाल भी उतना नहीं कर रहे हैं तो यह भी फोन हैक होने का संकेत हो सकता है. फोन पर लोड बढ़ने के कारण फोन की बैटरी खत्म होने लगती है.
अगर फोन कॉल के दौरान आपको बार-बार बीप की साउंड सुनाई दे रही है तो यह भी हैकिंग का संकेत हो सकता है.
कैसे बचें:
इस तरह की हैकिंग से सुरक्षित रहना है तो आपको अपने फोन से स्पाई ऐप को हटा देना चाहिए. इस तरह की ऐप्स की आड़ में हैकर्स फोन हैक करते हैं. इसके साथ ही जिन ऐप्स के लिए जरूरत न हो उन्हें माइक और कैमरा की परमीशन न दें.