सावधान! Social Media पर मिला जॉब ऑफर? नौकरी के लालच में कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट

Job Scam: अगर आपको सोशल मीडिया पर जॉब ऑफर आ रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. यहां हम आपको इस तरह के स्कैम से कैसे बचना है, ये बता रहे हैं. 

India Daily Live

Social Media Job Offer: वर्क फ्रॉम होम हमेशा से ही स्कैमर्स के टारगेट पर रहा है. इस तरह के काम में स्कैमर्स लोगों की निजी जानकारी के साथ-साथ उनकी फाइनेंशियल डिटेल्स भी हासिल कर लेते हैं. कोविड के बाद से ये स्कैम तेजी से बढ़ा है. महामारी के चलते कई लोगों ने अपनी नौकरी खोई और इसे देखते हुए स्कैमर्स ने लोगों को फेक WFH जॉब्स देना शुरू किया. पैसों के लालच में लोगों ने ज्यादा जांच-पड़ताल नहीं की और वो शिकार हो गए स्कैमिंग का. इस तरह के ऑफर ज्यादातर सोशल मीडिया पर आते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी कभी सोशल मीडिया पर कोई जॉब ऑफर आता है तो आपको कुछ बातों पर  ध्यान देना होगा. 

जॉब ढूंढते समय जॉब स्कैम से कैसे बचें: 

  • जॉब ढूंढते समय कई विज्ञापन क्विक मनी, अनलिमिटेड कमाई और वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देते हैं. ये टू गुड टू बी ट्रू लगते हैं. ऐसे में इन्हें आपको इग्नोर करना होगा. 

  • अगर किसी नौकरी में तुरंत ज्वाइनिंग करनी है और आप पर इस बात के लिए दबाव डाला जा रहा है तो आपको इस तरह के ऑफर पर चार बार सोचना चाहिए. कोई भी वैध कंपनी आपको नौकरी के लिए तुरंत ज्वाइनिंग करने के लिए नहीं कहती है और न ही दबाव डालती है. 

  • जॉब पोस्ट या ईमेल में ग्रामर और स्पेलिंग की गलतियां होंगी. 

  • अगर कोई आपसे कोई भी वर्क एक्सपीरियंस मांग बिना काम कराता है तो वो फेक है. 

  • कंपनी का कोई ईमेल डोमेन नहीं है. 

  • नौकरी पाने के लिए आपको पहले एडवांस पैसा देना होगा. 

  • किसी नौकरी में कम काम के लिए ज्यादा पैसा दिया जाता है तो उसे आपको इग्नोर करना है. 

सोशल मीडिया पर फेक जॉब कैसे पहचानें: 

  • जॉब पोस्ट पर बेकार और असंबंधित कमेंट्स  हैं 

  • किसी इंडीविजुअल फीड या डायरेक्ट मैसेज के जरिए जॉब पोस्ट की गई है. 

  • इंटरव्यू ईमेल किसी जेनेरिक ईमेल एड्रेस से आया है. 

  • इंटरव्यू तुरंत देना होगा. 

  • पूरा इंटरव्यू बिना किसी लाइव पर्सन से बात किए बिना पूरा हो जाए.

  • इंटरव्यू के दौरान आपकी निजी जानकारी या पैसे मांगे जाते हैं. 

  • किसी ऐसी कंपनी के साथ इंटरव्यू हो जिसके बारे में किसी को पता न हो. 

  • आपको जॉब बहुत जल्दी दे दी जाती है. 

  • आपकी सैलरी भर्ती के आधार पर मिलेगी.

कैसे रहें सुरक्षित:

  • जिस कंपनी में आपको इंटरव्यू देना है उसके बारे में जांच-पड़ताल जरूर कर लें. वहां के मालिकों का नाम, नंबर या वहां जो काम करते हैं उनसे बात करें. 

  • कंपनी की वेबसाइट पर जाए और चेक करें कि क्या ये सही में असली है या फिर फेक है. यह भी चेक करें कि जो जॉब पोस्ट की गई है उसे जॉब्स पेज से पोस्ट किया गया है या नहीं. 

  • अगर आपको एक बार भी लगता है कि यह स्कैम है तो छोड़ दें. अपने मन पर भरोसा रखें.