सोशल मीडिया पर ऑफर देख आया लालच, अगले ही पल अकाउंट से निकल गए 45 लाख!
Social Media Investment Fraud: अगर आपके पास भी सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट स्कीम आ रही हैं जिसमें आपको निवेश करना है तो हम आपको यहां इससे बचने का तरीका बता रहे हैं.
Social Media Investment Fraud: ऑनलाइन स्कैम्स बढ़ते जा रहे हैं और लगभग हर दूसरा व्यक्ति स्कैमर्स के चक्कर में फंस रहा है. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें मुंबई में रहने वाला एक 44 साल का व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है. इस व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिए इन्वेस्टमेंट ऑफर दिए गए हैं. स्कैमर्स ने व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग करने के लिए कहा और हाई रिटर्न देने का वादा किया है. व्यक्ति ने 2 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक 45.69 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए. लेकिन उसे कोई रिटर्न नहीं मिला. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है लेकिन आपको खुद भी सतर्क रहने की जरूरत है. चलिए जानते हैं कि किस तरह से सोशल मीडिया पर यह स्कैम हो रहा है.
कैसे काम करता है ये स्कैम: यह एक अकेला मामला नहीं है. इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं जिसमें लोगों से इन्वेस्टमेंट स्कीम लेने के लिए कहा जाता है. चलिए जानते हैं यह कैसे किया जाता है.
-
स्कैमर्स फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाते हैं और अनजान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं.
-
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने के बाद स्कैमर्स फेक सक्सेस स्टोरी शेयर करते हैं. इसमें वो लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न दिया जाएगा.
-
विक्टिम को क्विक बेनिफिट का वादा किया जाता है और शेयर ट्रेडिंग के लिए राजी किया जाता है.
-
जब विक्टिम पैसा दे देते हैं तो लोग पैसा लेकर गायब हो जाते हैं.
कैसे बच सकते हैं:
-
अगर आपके पास कोई भी अनचाहा ऑफर आता है या कॉल या मैसेज आता है और इसमें निवेश करने के लिए कहा जाता है तो उस पर विश्वास बिल्कुल न करें.
-
सोशल मीडिया पर दिए गए ऐसे ऑफर्स पर आपको रिसर्च करने की जरूरत होती है. कभी भी बिना सोचे समझे या रिसर्च किए कहीं भी पैसा इन्वेस्ट न करें.
-
अगर कोई आपको हाई रिटर्न देने का वादा करता है तो इस पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. जो सही निवेश स्कीम होती हैं उनमें मॉडरेट रिटर्न दिए जाते हैं.
-
किसी के साथ भी आपको अपनी निजी या फाइनेंशियल जानकारी शेयर नहीं करनी है. गलती से भी बैंक डिटेल्स, कार्ड डिटेल्स आदि शेयर न करें.
-
किसी भी स्कीम में निवेश करने के लिए केवल वैध और विश्वसनीय चैनल्स पर ही विश्वास करें.
-
कोई भी संदिग्ध एक्टिविटी दिखे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.