Smartwatch Under 2000: आपकी सेहत का रखेगी पूरा ख्याल, लग्जरी लुक में आती है ये स्मार्टवॉच

अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अमेजन पर एक कमाल का ऑफर मिल रहा है। 12,499 रुपये वाली वॉच को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Shilpa Srivastava

Smartwatch Under 2000: स्मार्टवॉच आज हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं. लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं. इसके लिए स्मार्टवॉच का भी इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है. हार्ट रेट को मापने से लेकर स्ट्रेस लेवल चेक करने तक कई काम किए जा सकते हैं. जब भी स्मार्टवॉच की बात आती है तो Apple Watch का जिक्र जरूर होता है. लेकिन इसकी कीमत इतनी है कि हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी स्मार्टवॉच ढूंढकर लाए हैं जो डिजाइन के मामले में Apple को भी फेल देती है.  

Fire-Boltt Phoenix Ultra: यह लग्जरी स्टेनलेस स्टील वॉच है. वैसे तो इसकी कीमत 12,499 रुपये है लेकिन इसे 84 फीसद डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 98 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसे कई कलर्स में खरीदा जा सकेगा. इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है.

क्या है खासियत: इसका लुक एकदम लग्जरी है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है. यह AI वॉयस अस्सिटेंट के साथ आता है.  मेटल बॉडी के साथ यह काफी अच्छी लग रही है. इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जो जिम जाने वालों को या फिर एक्सरसाइज करने वालों को पसंद आएंगे. यह SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटर करता है.  

इसमें राउंड फुल टच डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 320 निट्स है. बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी 7 दिन तक चल सकती है. वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी 4 दिन तक चल सकती है. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है. साथ ही इससे आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. यह वॉच देखने में काफी क्लासी लगती है.