'सिर्फ 10 साल और फिर कोई नहीं चलाएगा मोबाइल फोन', आखिर ऐसा क्या होने वाला है?
Smartphone Future: अगर हम आपको कहें कि आने वाले 10 सालों में मोबाइल फोन का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा तो? यहां हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Smartphone Future: आज स्मार्टफोन का मार्केट इतना बड़ा है कि लोग इससे ज्यादा कुछ सोच ही नहीं पाते हैं. बूढ़ा हो या बच्चा, हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन दिख ही जाता है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि इतने ज्यादा किफायती हो गए हैं कि इन्हें खरीदना मुश्किल नहीं रहा है. सिर्फ यही नहीं, हमारी निर्भरता फोन्स पर इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि रोजमर्रा के कई काम भी इसके बिना पूरे नहीं हो पाते हैं. हालांकि, अब वो समय दूर नहीं जब मोबाइल फोन का अस्सित्व ही खत्म हो जाएगा. ये हम नहीं बल्कि कई रिपोर्ट और वर्तमान में हो रहे इनोवेशन्स कह रहे हैं.
आज हम यहां इसी बारे में बता करेंगे कि क्या सही में आने वाले समय में मोबाइल फोन्स बंद हो जाएंगे? क्या कोई ऐसी डिवाइस है जो फोन को रिप्लेस कर पाएंगे? एक्सपर्ट्स का इसके बारे में क्या कहना है? इन सब सवालों के जवाब हम जानेंगे यहां.
नोकिया के सीईओ ने की थी भविष्यवाणी:
2022 में नोकिया के सीईओ Pekka Lundmark ने कहा था कि 2030 तक स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल न के बराबर हो जाएगा. इस वर्ष तक स्मार्टफोन उतने कॉमन नहीं रह जाएंगे जितने अब है और इनकी जगह कई एडवांस फीचर्स या डिवाइसेज ले लेंगे जो शायद हमारी बॉडी में ही फिट किए जाएं.
AI वियरेबल्स पर हो सकते हैं शिफ्ट:
पहले रिस्ट वॉच नॉर्मल आती है जिसमें सिर्फ समय और तारीख देखी जा सकती थी. फिर इसे स्मार्ट किया गया जिसके बाद स्मार्टवॉच से हेल्थ को ट्रैक करने से लेकर गाने बजाने और कॉल करने तक कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. वहीं, आने वाले समय में ऐसी वॉच भी आ सकती है जो फोन की पूरी जरूरत को खत्म कर दे और फोन का सारा काम खुद ही करने लगे.
hu.ma.ne AI पिन है भविष्य:
hu.ma.ne एक AI पिन है जिसे कपड़ों में लगाया जा सकता है. यह छोटी जरूरी है लेकिन इससे फोन के सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं. यह स्क्वायर शेप में आता है आपकी शर्ट या जैकेट में अटैच हो जाता है. यह यूजर की प्रीफ्रेंस और हैबिट का पता लगाता है जिससे यह बेहतर तरह से आपकी मदद कर पाए. इसमें रियल टाइम ट्रांसलेशन के साथ-साथ लेजर प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. प्रोजेक्शन के जरिए आपके हाथ पर मैसेज को प्रोजेक्ट किया जा सकेगा. सिर्फ यही नहीं, आप इसमें गाने भी सुन सकते हैं. प्रोजेक्शन बदलने के लिए हाथ को बंद किया और खोला जा सकता है. इसमें आप गाने सुनने से लेकर AI को ऑन करने तक कई काम कर सकते हैं.
बॉडी में लगेगी सिम:
पिछले कुछ समय से कई ऐसी कंपनियां हैं जो एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही हैं जिसमें लोगों की बॉडी में मशीन को फिट किया जाएगा. यह एक फ्यूचर टेक्नोलॉजी है जिसे Cyborg कहा जा रहा है. इसका मतलब Cybernetic Organism है जिसमें किसी बॉडी पार्ट को मशीन के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो 6G SIM कार्ड फोन में नहीं बल्कि लोगों के शरीर में इंटीग्रेट किया जाएगा.
इन सभी को देखते हुए यह कहना तो सही नहीं रहेगा कि 2030 या 2035 तक स्मार्टफोन्स खत्म हो जाएंगे लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि ऐसा होने का प्रोसेस जरूर शुरू हो जाएगा और इसकी टेस्टिंग शूरू कर दी जाएगी.