menu-icon
India Daily

7 हजार रुपये से कम में बिक रहे ये 3 धांसू स्मार्टफोन्स, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Smartphones Under 7000: अगर आपका बजट 7,000 रुपये से कम है तो हम आपके लिए तीन अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट लाए हैं जिन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा. इस लिस्ट में  POCO C65, itel A70 और Redmi A3 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इनके डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर आदि क्या-क्या दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartphones Under 7000
Courtesy: Amazon

Smartphones Under 7000: कई बार हमें ऐसे फोन की जरूरत होती है जिनकी कीमत कम हो और फीचर्स भी ठीक हों. इस तरह के फोन्स को लोग सेकेंडरी फोन के तौर पर रखना पसंद हैं. क्योंकि सेकेंडरी फोन में ज्यादा काम होता नहीं है. ऐसे में यूजर्स ढूंढते हैं सस्ते ऑप्शन्स जो उनके बजट में भी आ जाएं और ठीक-ठाक फीचर्स भी दिए गए हों. अगर 7,000 रुपये से कम कीमत में आपको एक अच्छा फोन चाहिए तो यहां हम आपको तीन अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं. 

इस रेंज में POCO C65, itel A70 और Redmi A3 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इनमें कई बेसिक फीचर्स दिए गए हैं जिससे यह सेकेंडरी फोन के तौर पर बढ़िया काम करेगा. इन तीनों फोन्स को अमेजन से खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इन तीनों फोन्स के बारे में. 

POCO C65 की कीमत और फीचर्स:

इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. फोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. वहीं, इसमें 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल, दूसरा AI लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है. 

itel A70 की कीमत और फीचर्स:

इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है. इसकी रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं, इसमें 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. 

Redmi A3 की कीमत और फीचर्स:

इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. फोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. वहीं, इसमें 6.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी36 प्रोसेसर से लैस है.