Best Smartphones Under 20000: हर महीने नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं, जिससे यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन-सा फोन खरीदा जाएगा. अगर आपका बजट 20,000 रुपये तक का है तो हम कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां आपको कई अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इस लिस्ट में iQOO Z9, Moto G85, OnePlus Nord CE 4 Lite और Realme P1 शामिल है.
iQOO Z9: इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे आपको बेहतरीन कलर और स्मूद विज़ुअल्स मिलते हैं. इसके रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का है, जो शार्प सेल्फी के लिए सही है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 19,998 रुपये है.
Moto G85: इसमें स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 प्रोसेसर है. इसकी 6.67 इंच की पी-ओएलईडी डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है. इसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फ्रंट में 32MP का कैमरा है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित है और इसमें ड्यूल 5G कनेक्टिविटी भी है. इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है.
OnePlus Nord CE 4 Lite: इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. कैमरे के मामले में, इसमें 50MP सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है. यह फोन 5500mAh बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह 5G कनेक्टिविटी, IP54 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है.
Realme P1: इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज है. इसमें 50MP का सोनी LYT600 प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है. 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित है. इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है.