menu-icon
India Daily
share--v1

15,000 रुपये के बजट में कौन-सा स्मार्टफोन किस पर पड़ रहा भारी? खरीदने से पहले इस लिस्ट पर डालें एक नजर

Smartphones Under 15000: क्या आपका बजट 15,000 रुपये है? क्या आप एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर इन सवालों का जवाब हां है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको मार्केट में मौजूद 15,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में Infinix Hot 30 5G से iQoo Z6 Lite 5G तक कई ऑप्शन शामिल हैं. 

auth-image
India Daily Live
Smartphones Under 15000
Courtesy: Amazon

Smartphones Under 15000: मार्केट में हर रेंज के प्रोडक्ट शामिल हैं. खासतौर से स्मार्टफोन की बात करें तो 15,000 रुपये से कम में कई ऑप्शन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने लिए चेक कर सकते हैं. ये सभी 5G आधारित स्मार्टफोन हैं और इनके फीचर्स भी कमाल के हैं जिससे इनकी परफॉर्मेंस कमाल की रहेगी. अगर आप अपने लिए एक नया और अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको 15,000 रुपये से कम में उपलब्ध कुछ अच्छे फोन्स के बारे में बता रहे हैं. 

यहां हमने एक लिुस्ट क्यूरेट की है जिसमें Infinix Hot 30 5G, iQoo Z6 Lite 5G, Moto G52, Redmi 10 Prime, Realme Narzo 30 5G शामिल है. खरीदने से पहले यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ. 

Infinix Hot 30 5G: इसकी कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 50MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा समेत 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. साथ ही 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. 

iQoo Z6 Lite 5G: इसकी कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन में 6.58 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में 50MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा समेत 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है. 

Moto G52: इसकी कीमत 12,999 रुपये है. इस फोन में 6.60 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा समेत 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है.

Redmi 10 Prime: इसकी कीमत 12,999 रुपये है. इस फोन में 6.50 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में 50MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा समेत 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. साथ ही 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.

Realme Narzo 30 5G: इसकी कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन में 6.50 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा समेत 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.