menu-icon
India Daily

Poco C71 से Vivo V50e तक अप्रैल में लॉन्च होंगे कई स्मार्टफोन्स

Smartphones Launching In April: इस महीने भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं. इस लिस्ट में मोटोरोला से पोको तक कई शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
new smartphone launches in april

Smartphones Launch In April: मार्च महीने में भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिसमें Google, Nothing और iQoo जैसी प्रमुख कंपनियों के फोन्स शामिल हैं. मार्च खत्म हो चुका है और अप्रैल ने दस्तक दे दी है. इस महीने भी कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे जिनमें Motorola Edge 60 Fusion से लेकर Poco C71 तक कई फोन्स शामिल हैं. 

Poco C71: Poco अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है. Poco C71 4 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Motorola Edge 60 Fusion: यह फोन 2 अप्रैल, 2025 को भारत में अपने लेटेस्ट मॉडल, मोटो एज 60 फ्यूजन पेश करने जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज के अनुसार, इस नए स्मार्टफोन में शानदार 1.5K ऑल-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा.

iQOO Z10 5G: इसे 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. यह डिवाइस भारत के सबसे पतले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है जिसकी लंबाई 0.789 सेमी है और इसमें 7300mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध होगा.

Vivo T4 5G: कंपनी इस फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे T3 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे अप्रैल में ही लॉन्च किया जा सकता है. 

Poco F7 Ultra: यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इसमें तगड़ा प्रोसेसर, IP68 रेटिंग और 50MP का प्राइमरी सेंसर है. हालांकि, इसे इंटरनेशनल लेवल पर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन भारत में इसे अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Vivo V50e: इसकी सटीक लॉन्च की जानकारी नहीं है लेकिन कहा गया है कि इसे अप्रैल के मिड में लॉन्च किया जा सकता है. यह जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पता चली है. 

CMF Phone 2: अपने सब-ब्रांड CMF के साथ मिलकर नथिंग जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. आधिकारिक तौर पर सटीक नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के अनुसार, CMF फोन 2 पिछले साल के CMF फोन 1 का सक्सेसर बन सकता है.