menu-icon
India Daily

इन टिप्स को फॉलो कर अपने डब्बा फोन से भी खींच पाएंगे शानदार फोटोज

Smartphone Photography Tips: अगर आप अपने फोन से अच्छी फोटो क्लिक करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद आप आसानी से फोन से ही अच्छी फोटोज कैप्चर कर पाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Smartphone Photography Tips
Courtesy: Freepik

Smartphone Photography Tips: स्मार्टफोन से फोटो खींचने का शौक सभी को होता है. चाहें फोन बजट हो या प्रीमियम, हर कोई फोन हाथ में लेकर फोटोग्राफर बन ही जाता है. कई बार फोटोज काफी अच्छी आ जाती हैं तो कई बार निराशा ही हाथ लगती है. फोटो चाहें किसी भी फोन से क्यों न खींची जाए, अगर इस दौरान कुछ बातों पर ध्यान दें तो रिजल्ट अच्छे मिल सकते हैं. लेकिन हम में से कई लोग इन बातों को मिस कर देते हैं जिससे फोटोज अच्छा कैप्चर नहीं हो पाती हैं. 

अगर आपको भी अपने फोन से अच्छी फोटो खींचने का शौक है तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बढ़िया फोटोज क्लिक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.

स्मार्टफोन से कैसे लें अच्छी फोटो: 

  • फोटो खींचते समय नैचुरल लाइट सबसे अच्छी होती है. सुबह या शाम के समय (गोल्डन आवर) फोटो लेने की कोशिश करें. इससे रिजल्ट अच्छे आएंगे. 

  • अलग-अलग डायरेक्शन्स से फोटो खींचें. टॉप या बॉटम से फोटो खींचने से आपको कई अच्छी फोटोज मिल सकती हैं. 

  • फोकस करना बेहद जरूरी है जिससे सब्जेक्ट क्लियर हो जाता है. इसके लिए कैमरा पर टैप करके अपने सब्जेक्ट पर फोक्स करें. इससे क्लैरिटी बढ़ेगी. 

  • थर्ड्स नियम का पालन करें. सब्जेक्ट को फ्रेम में 1/3 जगह पर जिससे फोटो बैलेंस्ड लगे.

  • फोटो लेते समय अपने हाथों को स्टेबल रखें. अगर संभव हो तो ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें.

  • फोटो लेने के बाद थोड़ी एडिटिंग करें. कलर, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को ठीक करें.

  • बैकग्राउंड का ध्यान दें. क्लियर और आसान बैकग्राउंड बेहतर फोटोज जनरेट करते हैं.

  • स्मार्टफोन में उपलब्ध अलग-अलग कैमरा मोड्स का इस्तेमाल करें जैसे पोर्ट्रेट, नाइट मोड आदि.

  • डिजिटल जूम का इस्तेमाल करने से बचें. इसके बजाय, सब्जेक्ट के पास जाकर फोटो लें. 

  • अगर आप लोगों की तस्वीरें ले रहे हैं, तो उन्हें ईजी महसूस कराएं जिससे उनकी नैचुरल फोटो कैप्चर की जा सके.