menu-icon
India Daily

Smartphone Hack: हैकर का बाप भी नहीं कर पाएगा आपका फोन हैक! बस फोन मे कर लें ये सेटिंग्स

आज के समय में स्मार्टफोन न केवल हमारी पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ का भी अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है. स्मार्टफोन हैकिंग के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, जिससे यूजर्स की निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन कभी हैक न हो, तो इन महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को जरूर अपनाएं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Smartphone hacker
Courtesy: Pinterest

Smartphone Hack: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका फोन भी हैक हो सकता है? अगर सही सुरक्षा उपाय न अपनाए जाएं, तो साइबर अपराधी आपके निजी डेटा को चुरा सकते हैं.

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है! यहां हम आपको कुछ आसान और प्रभावी टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपका स्मार्टफोन कभी हैक नहीं होगा. 

ऐसे बचाएं अपना फोन 

1. मजबूत पासवर्ड और बायोमेट्रिक सुरक्षा का उपयोग करें  

आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा का पहला कदम एक मजबूत पासवर्ड या पिन सेट करना है. आसान पासवर्ड जैसे ‘1234’ या ‘password’ का इस्तेमाल न करें. इसके बजाय, एक जटिल पासवर्ड चुनें और बायोमेट्रिक सुरक्षा (फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक) को एक्टिवेट करें.

2. अनजान ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें 

कई बार लोग आकर्षक ऑफर्स के झांसे में आकर थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिनमें मालवेयर हो सकता है. हमेशा Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें और किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें.

3. सॉफ़्टवेयर और ऐप्स को अपडेट करते रहें

फोन और ऐप्स के पुराने वर्जन में कई बार सुरक्षा खामियां होती हैं, जिनका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं. इसलिए हमेशा अपने स्मार्टफोन और इंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपडेटेड रखें ताकि लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच मिलते रहें.

4. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल सोच-समझकर करें

फ्री पब्लिक वाई-फाई कनेक्शन बेहद असुरक्षित हो सकते हैं और इनसे आपके फोन का डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर जरूरी हो, तो VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल करें ताकि आपकी ऑनलाइन गतिविधियों को सुरक्षित रखा जा सके. 

5. अज्ञात लिंक और फिशिंग अटैक्स से बचें 

अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल, मैसेज या व्हाट्सएप लिंक मिलता है, तो उस पर क्लिक करने से बचें. साइबर अपराधी फिशिंग अटैक्स के जरिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश कर सकते हैं.  

6. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके ऑनलाइन अकाउंट्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. इसे चालू करने से, सिर्फ पासवर्ड डालने से ही लॉगिन नहीं होगा, बल्कि एक और सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहेगा. 

7. फोन में एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप्स इंस्टॉल करें 

अच्छे एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन को वायरस और मालवेयर से बचा सकते हैं. कई सिक्योरिटी ऐप्स भी उपलब्ध हैं, जो आपके फोन की सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं.  

स्मार्टफोन सुरक्षा को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है, लेकिन अगर आप ऊपर बताए गए टिप्स को अपनाते हैं, तो आपका फोन हैक होने से बच सकता है. याद रखें, आपकी डिजिटल सुरक्षा आपके अपने हाथों में है.