Smartphone Deal Of The Day: अगर सुबह-सुबह कोई अच्छी डील देखने को मिल जाए तो क्या ही बात हो. आज हम आपके लिए एक ऐसी डील ले आए हैं जिसे फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है. Apple iPhone 14 को फ्लिपकार्ट से कई ऑफर्स के बाद खरीदा जा सकेगा. जैसा ही आप जानते ही हैं कि आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है और उससे पहले इस फोन को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ 11,601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं, इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
Apple iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसकी MRP 69,600 रुपये है जिसे 16% डिस्काउंट के साथ 57,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस पर 11,601 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपके पास HSBC या Federal बैंक कार्ड है तो 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
हर महीने 2,040 रुपये देकर EMI पर भी इसे खरीदा जा सकेगा. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 53,350 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन मात्र 4,649 रुपये में मिल जाएगा. चलिए जानते हैं इस फोन की खासियतें।
फोन में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्चर क्वालिटी कमाल की है. वहीं, फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का ही है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में स्मूद प्रोसेसिंग पावर के लिए ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. फोन को रेड, ब्लू, ब्लैक, पर्पल, व्हाइट और येलो कलर में खरीदा जा सकेगा.