Smartphone Buying Guide: नया फोन खरीदते समय नहीं दिया इन बातों पर ध्यान तो हो जाएगा भारी नुकसान
Smartphone Buying Guide: नया फोन खरीदते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर इन बातों का ख्याल नहीं रखा गया तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं स्मार्टफोन खरीदने से पहले किन बातों को दिमाग में रखना चाहिए.
Smartphone Buying Guide: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो चुकी है और यहां से आप अपने लिए नया फोन खरीद सकते हैं. फोन तो आप खरीद लेंगे तो उससे पहले आपको कुछ बातों को दिमाग में बिठा लेना होगा. स्मार्टफोन खरीदते समय आपको सबसे पहले क्या सोचना चाहिए, ये हम आपको यहां बताएंगे. अगर बिना सोचे समझे फोन लिया तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. पैसों की तो बर्बादी होगी ही और साथ ही मन भी खराब हो जाएगा.
ऐसे में जब भी स्मार्टफोन खरीदें तो कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें. फोन के मॉडल से लेकर रैम-स्टोरेज और बजट तक कई बातों को दिमाग में रखना जरूरी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान:
-
बजट: सबसे पहले तो यह तय करें कि आपका बजट कितना है और उसी बजट में फोन खरीदें.
-
ब्रांड और मॉडल: विश्वसनीय ब्रांड और मॉडल को खरीदने से पहले चेक करें. ऑनलाइन इनके रिव्यू पढ़ें जिससे क्वालिटी और सर्विस पर भरोसा हो पाए.
-
प्रोसेसर: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में दमदार प्रोसेसर का होना जरूरी है. ऐसे में इसे भी चेक करें.
-
रैम और स्टोरेज: 4GB या उससे ज्यादा रैम और 64GB या उससे ज्यादा इंटरनल स्टोरेज वाला फोन ही खरीदें.
-
कैमरा: फोन में हाई क्वालिटी कैमरा होना जरूरी है जिससे आप अच्छी फोटोज ले पाएं. खासतौर से तब जब आप फोटोग्राफी के शौकीन हों.
-
बैटरी लाइफ: लंबी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन को प्राथमिकता जिससे आपको फोन बार-बार चार्ज करने की जरूरत न पड़े.
-
स्क्रीन साइज और क्वालिटी: अपनी जरूरत के अनुसार सही स्क्रीन साइज और अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी को चुनना जरूरी है.
-
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड या iOS में से आपको क्या लेना है वो चुनें. अपनी जरूरत को देखते हुए फोन खरीदना सही रहता है.
-
फीचर्स: 5G सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स पर ध्यान दें.
-
यूजर रिव्यू: जिन लोगों ने पहले से ही फोन खरीदा हुआ है उनका रिव्यू जरूर देखें.