Smart TV Under Rs 35000: टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है जिसके चलते स्मार्ट टीवी की डिमांड भी बढ़ गई है. लोग बड़ी स्क्रीन पर मैच का मजा लेना चाहते हैं. हम आपके लिए कुछ स्मार्ट टीवी की लिस्ट लाए हैं जो 35,000 रुपये से कम में आते हैं और उनकी पिक्चर क्वालिटी भी कमाल की है. ये आपके लिविंग रूम में लगे हुए काफी अच्छे लगते हैं और साथ ही इनकी साउंड क्वालिटी भी कमाल की है.
अगर आप अपने लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं यहां दिए गए LG, Westinghouse, Xiaomi, VU, और Acer में से अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं. चलिए जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ.
इसकी कीमत 32,990 रुपये है. LG 43 इंच 4K Ultra HD Smart LED TV के साथ अपने मैच एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. डार्क आयरन ग्रे फिनिश में आने वाला यह टीवी लिविंग रूम में लगा हुआ अच्छा लगेगा. इसका 43 इंच डिस्प्ले 4K रेजोल्यूशन देता है जिससे वीडियो क्रिस्टल क्लियर दिखाई देती है. यह स्मार्ट टीवी सभी स्ट्रीमिंग सर्विसेज सपोर्ट के साथ आती है. इसका AI Sound Pro फीचर ऑडियो सेटिंग्स को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है जिससे आपको ऐसा लगेगा जैसे आप स्टेडियम में ही हैं.
इसकी कीमत 28,999 रुपये है. Westinghouse 55 इंच Quantum Series Ultra HD LED Google TV उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो बड़े टीवी पर मैच का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं. यह तेज कंट्रास्ट के साथ कमाल की वीडियो क्वालिटी देता है. एडवांस क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से लैस यह टीवी शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है. गूगल टीवी प्लेटफार्म पर चलने वाला यह टीवी, ऐप्स और स्ट्रीमिंग सर्विसेज का एक्सेस भी दिया जा रहा है.
इसकी कीमत 32,999 रुपये है. Xiaomi 50 इंच 4K Dolby Vision Series Smart Google TV के साथ मैच का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा. इसका स्लिम डिजाइन और पतले बेजल आपके लिविंग रूम को कमाल का बना देगा. 4K डिस्प्ले और डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी के साथ यह टीवी कमाल का कॉन्ट्रास्ट देता है. यह स्मार्ट गूगल टीवी क्रिस्टल क्लियर वीडियो क्वालिटी देता है. गूगल अस्सिटेंट के साथ आप आसानी से ऐप्स और चैनल्स के बीच स्विच कर सकते हैं.
इसकी कीमत 32,999 रुपये है. VU 50 इंच 4K Smart LED Google TV के साथ अपने मैच देखने में मजा आ जाएगा. इसका स्टाइलिश ग्रे फिनिश और अल्ट्रास्लिम बेजल इसके लुक को बढ़िया बना देता है. इसमें 50 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ग्लो पैनल टेक्नोलॉजी दी गई है. यह स्मार्ट गूगल टीवी आपके पसंदीदा ऐप्स और कंटेंट का एक्सेस उपलब्ध कराता है. साथ ही डॉल्बी विजन पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराता है.
इसकी कीमत 33,999 रुपये है. Acer 55 इंच 4K Ultra HD Smart LED Google TV के साथ आप एक्शन में डूब जाएंगे. 55 इंच का बड़ा डिस्प्ले और HDR10+ टेक्नोलॉजी कमाल की वीडियो क्वालिटी देता है. इसमें कई ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया जाएगा. साथ ही डॉल्बी ऑडियो का एक्सपीरियंस भी मिलेगा.