Slow Internet Speed Solution: आज के समय में हर शख्स के पास स्मार्टफोन है. इसमें भी अधिकांश लोग अब 5 जी नेटवर्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी लोग स्लो इंटरनेट से परेशान रहते हैं. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो यह खबर आपके लिए है. इसमें आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क की स्लो स्पीड को बढ़ाने का तरीका बताएंगे. इस सेटिंग को फॉलो करने के बाद आपका इंटरनेट रॉकेट की रफ्तार से भागेगा.
- यदि आप स्लो इंटरनेट से परेशान हैं तो सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग चेक करें. इसके बाद अपने फोन की सेटिंग में जाएं वहां नेटवर्क सेटिंग में जाएं वहां पर आपको Prefered Type Of Network का ऑप्शन मिलेगा. वहां आप 5जी या ऑटो को चूज करें.
- इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग में Access Point Network यानी APN की सेटिंग को भी चेक करें. इंटरनेट स्पीड के लिए सही एपीएन का चयन करना बेहद जरूरी है. एपीएन सेटिंग के मेन्यू में जाकर इसकी सेटिंग को डीफॉल्ट सेट करें.
- इसके अतिरिक्त आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद सोशल मीडिया पर भी नजर रखें. फेसबुक, एक्स, जैसे प्लेटफॉर्म आपके इंटरनेट की स्पीड कम करते हैं क्योंकि यह इंटरनेट की ज्यादा खपत करते हैं. इन ऐप्स की सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को क्लोज कर दें. इसके अलावा फोन के ब्राउजर को डाटा मोड में सेट कर दें.
- यदि इसके बाद भी आपको प्रॉपर इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है तो अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को रीसेट कर दें. डीफॉल्ट सेटिंग पर बेहतर स्पीड मिलने की पूरी संभावना रहती है.