Screen Protector or Tempered Glass: स्मार्टफोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल हमेशा से ही बहस का मुद्दा रहा है. कई लोगों का कहना है कि डिस्प्ले इसके बिना ज्यादा अच्छा काम करता है. वहीं, कई लोगों का मानना है कि यह डिवाइस को स्क्रैच और डैमेज से बचाने में मदद करते हैं. मार्केट में दो प्रोटेक्टर हैं, एक तो स्क्रीन प्रोटेक्टर और दूसरा टेम्पर्ड ग्लास. अगर आप हमेशा इन्हें लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो चलिए थोड़ा कंफ्यूजन दूर करते हैं.
फोन पर आते हैं स्क्रीन प्रोटेक्टर: कई कंपनियां ऐसी हैं जो फोन के बॉक्स के साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्टर देती हैं. ये प्रोटेक्टर एक पतली-फिल्म थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन (TPU) होते हैं जो स्क्रीन को स्क्रैच से बचाते हैं. हालांकि, ये पानी से बूंदों से ज्यादा सुरक्षा नहीं करते हैं. लेकिन अगर आप फोन बहुत ज्यादा गिराते हैं तो ये प्रोटेक्टर आपके किसी काम के नहीं होते हैं. ऐसे में काम आते हैं टेम्पर्ड ग्लास. ये फोन की स्क्रीन को गिरने और डैमेज से बचाते हैं.
कितने तरह के होते हैं स्मार्टफोन स्क्रीन गार्ड:
TPU/PET फिल्म स्क्रीन गार्ड
टेम्पर्ड स्क्रीन गार्ड
प्राइवेसी स्क्रीन गार्ड
मिरर स्क्रीन गार्ड
UV स्क्रीन गार्ड
सैफायर स्क्रीन गार्ड
अब आपको ये तो पता ही होगा कि स्क्रीन गार्ड्स की भी कैटेगरी होती है जिनमें ग्लॉसी और मैट होता है. जैसा कि नाम से पता चलता है कि ग्लॉसी स्क्रीन गार्ड में ग्लॉसी फिनिश होती है और इस पर सूरज या किसी भी लाइट का ज्यादा रिफ्लैक्शन पड़ता है. मैट स्क्रीन गार्ड की बात करें तो यह लाइट के रिफ्लैक्शन को कम करता है लेकिन यह डिस्प्ले के सटीक कलर उपलब्ध नहीं कराता है.
TPU/PET फिल्म स्क्रीन गार्ड कर्व्ड स्क्रीन फोन के लिए बेस्ट होते हैं:
अगर आपका फोन कर्व्ड स्क्रीन वाला है तो आपको उस पर TPU/PET फिल्म स्क्रीन गार्ड लगाना चाहिए. यह फिजिकल डैमेज से तो फोन को उतना नहीं बचाएगा जितना स्क्रैच से बचा सकता है. वैसे तो आजकल दुकान वालों के पास यूवी स्क्रीन प्रोटेक्टर या लिक्विड स्क्रीन प्रोटेक्टर भी मिलते हैं जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. हालांकि, वनप्लस और शाओमी जैसे ब्रांडों ने यूवी स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी है और उनसे दूर रहने की भी सलाह दी है. क्योंकि ये डिस्प्ले के परमानेंट नुकसान पहुंचा सकते हैं.
टेम्पर्ड ग्लास फ्लैट स्क्रीन फोन्स के लिए बेस्ट होते हैं:
अगर आपका फोन फ्लैट पैनल डिस्प्ले वाला है तो आपके लिए टेम्पर्ड ग्लास सही रहेगा. यह काफी सस्ता आता है. आजकल नुक्कड़ पर इसे 30 रुपये 100 रुपये के बीच में लगाया जा सकता है. टेम्पर्ड ग्लास थोड़ा मोटा होता है और यह स्क्रीन को खरोंच और फिजिकल डैमेज से बचा सकता है. कई टेम्पर्ड ग्लास प्राइवेसी के साथ भी आते हैं जिन्हें लगाने के बाद बराबर वाले को आपके फोन में कुछ भी दिखाई नहीं देगा. लेकिन इससे स्क्रीन थोड़ी डल हो जाती है.
बेहद महंगे होते हैं सफायर स्क्रीन गार्ड:
सफायर स्क्रीन गार्ड बहुत ज्यादा महंगे होते हैं. अगर आप इसे लेने का प्लान कर रहे हैं तो इसे किसी प्रोफेशनल से ही लगाना सही रहेगा.