ट्रैवल के लिए करते हैं कैब का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! स्कैमर्स इस तरह दे रहे हैं स्कैम को अंजाम

Ola-Uber Scam: दरअसल, आजकल स्कैमर्स  ओला, ऊबर जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स ने इस तरह के फ्रॉड की कहानी शेयर की है. 

Gyanendra Tiwari

Ola-Uber Scam: आजकल बहुत से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान  जाने के लिए ओला, ऊबर, रैपिडो जैसी कैब और बाइक सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी ट्रैवलिंग के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं तो सावधान रहने के जरूरत हैं. दरअसल, आजकल स्कैमर्स  ओला, ऊबर जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स ने इस तरह के फ्रॉड की कहानी शेयर की है. 

यूजर ने शेयर की कहानी

एक यूजर ने इस तरह के फ्रॉड से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर जानकारी शेयर की है. यूजर ने बताया कि उसने एक ओला कैब बुक की. ड्राइवर ने कॉल किया और बोला आ रहा है. फिर कुछ देर बार एक अनजान नंबर से काल आती है, वो भी खुद को ओला का ड्राइवर बताता है और करंट लोकेशन की जानकारी मांगता है. यूजर को शक हुआ उसने लोकेशन देने से मना कर दिया. इसके बाद शख्स ने यूजर को गंदी गाली दी और फोन कट कर दिया.

 

कई लोगो के साथ हो चुका है फ्रॉड

इसके बाद जब यूजर ने उस नंबर को ट्रूकॉलर पर चेक किया तो उसमें ओला फ्रॉड शो हो रहा था. इसका मतलब ये है कि बहुत से लोग इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं. 
 

ये यूजर्स को कॉल करते हैं उनकी लोकेशन मांगते है और उनसे ऑनलाइन पेमेंट करा लेते हैं या फिर वहां पहुंचकर यूजर्स के साथ बदतमीजी करते हैं. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए किसी भी अननोन नंबर से आए कॉल को पहले वेरीफाई करें फिर उसके बाद ही कोई कदम उठाएं. 

रहें सतर्क

इस तरह के स्कैम होने का मतलब है कि हैकर्स ने ओला के सर्वर में सेंधमारी की है. तभी वह यूजर्स की जानकारी पाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस तरह के स्कैम की जानकारी दी है. यूजर ने इसकी शिकायत ओल से की है. लेकिन इस मामले में अभी तक कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया है.