menu-icon
India Daily

मिल ही गए चोरी हुए 200 मोबाइल फोन्स, संचार साथी ने की पूरी मदद

Sanchar Saathi Phones Recovered: टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने जानकारी देते हुए कहा है कि संचार साथी पोर्टल की मदद से 200 चोरी हुए मोबाइल फोन बरादम कर लिया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sanchar Saathi Phones Recovered

Sanchar Saathi Phones Recovered: टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने जानकारी देते हुए कहा है कि संचार साथी पोर्टल की मदद से 200 चोरी हुए मोबाइल फोन बरादम कर लिया गया है. जिन यूजर्स ने इस प्लेटफॉर्म पर अपने चोरी हुए डिवाइस की रिपोर्ट की, उन्हें साइबर सेल और लोकल पुलिस से सहायता मिली, जिससे उनका फोन तुरंत वापस मिल गया. यह जानकारी डिपार्टमेंट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए शेयर की है.

संचार साथी पोर्टल यूजर्स के लिए कई सर्विसेज उपलब्ध कराता है जिसमें खोए या चोरी हुए फोन की रिपोर्ट करने के अलावा, आप यह भी देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं. पोर्टल यूजर्स को स्कैम वाले कॉल और मैसेजेज की रिपोर्ट करने की भी अनुमति देता है.

42 लाख रुपये के फोन किए बरामद:

अकोला पुलिस और महाराष्ट्र के साइबर सेल की मदद की बदौलत, करीब 42 लाख रुपये की कीमत वाले मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. ये फोन्स असली मालिकों को वापस कर दिए गए हैं. टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने इस पोर्टल को देश भर के लाखों मोबाइल यूजर्स की मदद करने के लिए लॉन्च किया है. यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

संचार साथी का इस्तेमाल कैसे करें?

  • संचार साथी पोर्टल के एक्सेस के लिए इसकी वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा. आप ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

  • Citizen Centric Services सेक्शन पर जाना होगा. आपको फर्जी कॉल करने वालों, चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट करने, मोबाइल कनेक्शन डिटेल्स चेक करने, असली या नकली फोन की पहचान करने और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के बारे में पूछताछ करने जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे. 

  • इसके अलावा, चक्षु पोर्टल यूजर्स को उनके मोबाइल डिवाइसेज पर प्राप्त फर्जी कॉल, एसएमएस और ईमेल की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है. आप संचार साथी प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय नंबरों से आने वाली संदिग्ध इंटरनेशनल कॉल की भी रिपोर्ट कर सकते हैं.

  • खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट करने के लिए, आपको डिवाइस के IMEI नंबर की जरूरत होगी, जो आमतौर पर खरीद बिल या फोन की ओरिजिनल पैकेजिंग पर पाया जा सकता है. इस नंबर के बिना चोरी या खोए हुए फोन की रिपोर्ट करना संभव नहीं है.

  • अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं, तो आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना आधार कार्ड डिटेल्स देना होगा.