menu-icon
India Daily

100, 200 नहीं... पूरे 500 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगा Samsung!

Samsung 500MP Camera Smartphone: सैमसंग 500 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है, जिससे स्मार्टफोन फोटोग्राफी में बड़ा बदलाव आएगा. यह सेंसर गैलेक्सी फोन में पेश किया जा सकता है. सैमसंग iPhone के लिए भी तीन-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर विकसित कर रहा है, जो iPhone 18 में आ सकता है. यह सेंसर कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी करेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung 500MP Camera Smartphone
Courtesy: Samsung

Samsung 500MP Camera Smartphone: सैमसंग जल्द ही मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अगर आप भी अपने फोन में हाई मेगापिक्सल वाला कैमरा चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. सैमसंग एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 500 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने अपने गैलेक्सी फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा पेश किया था, जो गैलेक्सी S23 Ultra और आने वाले Galaxy S25 Ultra में भी देखने को मिलेगा.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 500 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि सैमसंग इस सेंसर को किस फोन में सबसे पहले पेश करेगा. लेकिन यह तय है कि कंपनी कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रही है. इस नए सेंसर के आने के बाद स्मार्टफोन फोटोग्राफी लेवल और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. 

iPhone के लिए भी नया सेंसर: 

सिर्फ अपने फोन ही नहीं, सैमसंग अब Apple के iPhone के लिए भी एक एडवांस कैमरा सेंसर तैयार कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया तीन-लेयर स्टैक्ड इमेज सेंसर होगा, जो मौजूदा Sony Exmor RS सेंसर से ज्यादा पावरफुल और एडवांस होगा. इस सेंसर का इस्तेमाल 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone 18 सीरीज में किया जा सकता है. इससे iPhone की फोटोग्राफी और वीडियो क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिलेगा.

क्या होगा खास:

500 मेगापिक्सल सेंसर से मोबाइल फोटोग्राफी में एक नया आयाम जुड़ जाएगा. इस सेंसर की मदद से फोन के कैमरे से ऐसी डिटेल कैप्चर की जा सकेगी, जो अब तक सिर्फ प्रोफेशनल कैमरों में ही संभव थी. साथ ही, तीन-लेयर स्टैक्ड सेंसर बेहतर लाइट प्रोसेसिंग और तेज फोकस के लिए काम करेगा, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी में भी शानदार रिजल्ट मिलेगा.

कब होगा लॉन्च: 

फिलहाल, सैमसंग ने आधिकारिक रूप से इस सेंसर के लॉन्च या उसके किसी फोन में शामिल होने की तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन यह माना जा रहा है कि अगले कुछ सालों में सैमसंग इस टेक्नोलॉजी को बाजार में उतार सकता है. कुल मिलाकर, सैमसंग की यह पहल स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलॉजी को एक नई दिशा देने वाली है, जिससे फोटोग्राफी के दीवानों के लिए बेहतर और शक्तिशाली कैमरा फोन उपलब्ध कराए जाएंगे.