menu-icon
India Daily

Samsung Galaxy Ultra पर मिलेगा 25% का डिस्काउंट, बस करना होगा ये काम

Samsung Walk A Thon India: अगर आप गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर छूट हासिल करना चाहते हैं तो आप वॉक-ए-थॉन इंडिया के दूसरे वर्जन में हिस्सा ले सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Walk A Thon India
Courtesy: Samsung

Samsung Walk A Thon India: भारत की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने वॉक-ए-थॉन इंडिया का दूसरा वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है जो देश में हेल्थ और फिटनेस को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया एक कैंपेन है. इस कैंपेन में यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं. सैमसंग की हेल्थ ऐप की मदद से 20 मई, 2025 तक एक महीने के लिए अपने डेली स्टेप्स को ट्रैक कर सकते हैं. इस दौरान 200,000 कदम पूरे करने वाले सभी यूजर्स रिवॉर्ड के लिए एलिजिबल होंगे. 

तीन लकी विजेताओं को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा गिफ्ट की जाएगी. वहीं, 200,000+ कदम पूरे करने वाले सभी यूजर्स को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 25% की छूट मिलेगी. वॉक-ए-थॉन इंडिया का दूसरा एडिशन फरवरी 2025 में आयोजित पहले एडिशन के दौरान मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद आया है. 

सैमसंग वॉक-ए-थॉन इंडिया की डिटेल्स: 

यह कैंपेन 30 दिन का होगा और इसे खासतौर से सैमसंग हेल्थ ऐप पर होस्ट किया जाएगा जो सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. सैमसंग हेल्थ ऐप के अंदर एक रियल टाइम लीडरबोर्ड के जरिए अपनी प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं. रिवॉर्ड के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने और एलिजिबल होने के लिए, कॉम्पेटीटर्स को 30 दिन की अवधि में कम से कम 200,000 कदम पूरे करने होंगे. चुनौती पूरी करने के बाद, फिनिशर्स को अपना पुरस्कार लेने के लिए 26 मई से 15 जून, 2025 के बीच सैमसंग मेंबर्स ऐप पर जाना होगा.

सैमसंग हेल्थ ऐप: 

सैमसंग हेल्थ एक ग्लोबल वेलनेस प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को स्टेप्स, एक्सरसाइज, कैलोरी बर्न, ब्लड प्रेशर आदि को ट्रैक करने की अनुमति देता है. यह ऐप हेल्दी लाइफ को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई है. यह सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ कंपेटिबल है. 

गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा: 

इसकी कीमत 59,999 रुपये है. यह 10ATM वाटर रेजिस्टेंस है. धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. यह मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H स्टैंडर्ड पर बनाई गई है. यह वॉच पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है. यह एडवांस बायोएक्टिव सेंसर से लैस है. इसमें हार्ट रिदम नोटिफिकेशन (IHRN) फीचर भी है.