स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung अपने जो हैंडसेट्स की कीमतों को कम कर दिया है. Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को अब कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इनके साथ इंस्टैंट कैशबैक उपलब्ध कराया गया है. तो चलिए जानते हैं इन फोन्स को आप कितने रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G की कीमत हुई कम:
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP(OIS)+8MP+5MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 13MP का सेंसर दिया गया है. फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी D1080 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Galaxy A54 5G की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपये के बजाय 33,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 3,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 2,000 रुपये का अतिरिक्त बैंक कैशबैक दिया जाएगा
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP(OIS)+12MP+5MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 32MP का सेंसर दिया गया है. फोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. यह ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
इसके अलावा यूजर्स को EMI ऑफर्स भी दिए जाएंगे. इन्हें सभी रिटेल स्टोर्स, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सभी ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
ये हैं ऑफर्स:
Galaxy A54 | कलर्स | कीमत | कीमत | ऑफर्स |
एवसम लाइम, एवसम ग्रेफाइट, एवसम वॉयलट, एवसम व्हाइट | 8GB+128GB | 33499 रुपये | 3500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक, 2000 रुपये का अतिरिक्त बैंक कैशबैक | |
8GB+256 GB | 35499 रुपये | |||
Galaxy A34 | कलर्स | कीमत | कीमत | ऑफर्स |
एवसम लाइम, एवसम ग्रेफाइट, एवसम वॉयलट, एवसम सिल्वर | 8GB+128GB | 25999 रुपये | 3500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक, 2000 रुपये का अतिरिक्त बैंक कैशबैक | |
8GB+256 GB | 27999 रुपये |