menu-icon
India Daily

लूट लो! 5500 रुपये तक गिरी Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G की कीमत, स्टॉक खत्म होने से पहले कर लें ऑर्डर

Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G की कीमत कम की गई है। यह कमी बैंक डिस्काउंट के चलते हुई है। इन फोन्स को कितने कम में खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं।

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung offers discount

हाइलाइट्स

  • Samsung ने कम की दो फोन्स की कीमत
  • Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G मिलेंगे सस्ते

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Samsung अपने जो हैंडसेट्स की कीमतों को कम कर दिया है. Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G को अब कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इनके साथ इंस्टैंट कैशबैक उपलब्ध कराया गया है. तो चलिए जानते हैं इन फोन्स को आप कितने रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. 

Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G की कीमत हुई कम: 

Galaxy A34 5G की वास्तविक कीमत 30,999 रुपये है. इसे एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 3,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 1,500 रुपये का अतिरिक्त बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद फोन की कीमत 25,999 रुपये रह जाएगी. 

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP(OIS)+8MP+5MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही  13MP का सेंसर दिया गया है. फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी D1080 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5000mAh  की बैटरी दी गई है. 

Galaxy A54 5G की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपये के बजाय 33,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 3,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 2,000 रुपये का अतिरिक्त बैंक कैशबैक दिया जाएगा

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP(OIS)+12MP+5MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही  32MP का सेंसर दिया गया है. फोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. यह ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.  

इसके अलावा यूजर्स को EMI ऑफर्स भी दिए जाएंगे. इन्हें सभी रिटेल स्टोर्स, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सभी ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. 

ये हैं ऑफर्स:

Galaxy A54

कलर्स कीमत कीमत ऑफर्स

एवसम लाइम, एवसम ग्रेफाइट, एवसम वॉयलट, एवसम व्हाइट

8GB+128GB 33499 रुपये

3500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक, 2000 रुपये का अतिरिक्त बैंक कैशबैक

8GB+256 GB 35499 रुपये

Galaxy A34

कलर्स कीमत कीमत ऑफर्स

एवसम लाइम, एवसम ग्रेफाइट, एवसम वॉयलट, एवसम सिल्वर

8GB+128GB 25999 रुपये

3500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक, 2000 रुपये का अतिरिक्त बैंक कैशबैक

8GB+256 GB 27999 रुपये