Samsung AI Features: Samsung कंपनी Awesome Intelligence के साथ AI को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम उठा रहा है. इस फीचर को अब Galaxy A56, A36 और A26 पर उपलब्ध करा दिया गया है. यह प्लेटफॉर्म AI फीचर्स की बड़ी रेंज उपलब्ध कराता है जिससे फोन इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा आसान और क्रिएटिव हो जाता है.
Awesome Intelligence में कई पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं. इनमें से एक है ऐप्स के बीच टॉगल करने की जरूरत को खत्म करना. इसके अलावा Google Circle फीचर भी इन फोन्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं, AI Select ऑन-स्क्रीन कंटेंट, Read Aloud फंक्शन, ऑनलाइन टेक्स्ट को ऑडियो में कन्वर्ट करना आदि शामिल हैं.
Awesome Intelligence कई पावरफुल फीचर्स से लैस है. ऑसम इंटेलिजेंस को टॉगल करने की जरूरत को खत्म करने के अलावा इसमें क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए AI टूल्स दिए गए हैं.
ऑब्जेक्ट इरेजर यूजर्स को फोटो से बेकार ऑब्जेक्ट को हटाने की अनुमति दी जाती है. इसके अलावा एडिट, ज्यादा क्लियर इमेज के लिए रिफ्लेक्शन मिटाने और बैकग्राउंड ब्लर आदि के सजेशन भी मिलते हैं.
इसमें आपको अलग-अलग AI-आधारित एडिटिंग टूल्स मिलते हैं, जैसे कि Object Eraser, जो आपको फोटो से बेकार के ऑब्जेक्ट्स को आसानी से हटाने की सुविधा देता है. इसके अलावा, Edit Suggestion के साथ फोटो को और बेहतर बनाया जा सकता है जिसमें रिफ्लेक्शन हटाना और बैकग्राउंड को ब्लर करना शामिल है.
Galaxy A56 5G में स्पेशल टूल्स और भी ज्यादा क्रिएटिव कंट्रोल उपलब्ध कराते हैं. Best Face फीचर आपकी मोशन फोटो से पांच लोगों तक के सबसे अच्छे फेस एक्सप्रेशन्स को चुनने और एक ही ग्रुप फोटो में एड करने की अनुमति देता है. Auto Trim टूल वीडियो को ऑटोमैटिकली एनलिसिस करता है और सबसे अच्छे पल को निकालकर एक हाइलाइट वीडियो तैयार करता है, जिसे शेयर किया जा सकता है.
इसके अतिरिक्त, Filters फीचर भी मौजूद है, जिससे आप अपनी पसंदीदा इमेज से कलर और स्टाइल निकाल कर कस्टम फिल्टर बना सकते हैं. इससे आप अपनी पोर्ट्रेट फोटो या सेल्फी में एक अद्वितीय और पर्सनल टच जोड़ सकते हैं. Awesome Intelligence के साथ, Galaxy A सीरीज अब हर किसी के लिए उपलब्ध होगा जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और क्रिएटिविटी के नए रास्ते खुलेंगे.