Samsung Foldable Phones India Price: Samsung ने इस साल का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया था जिसके तहत कई Proडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं. इस दौरान Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ-साथ Galaxy Watch Ultra, Galaxy Watch 7 और Galaxy Buds 3 सीरीज को भी मार्केट में उतारा गया . Samsung की वेबसाइट के जरिए सभी डिवाइसेज को प्री-बुक किया जा सकता है. इनकी भारत में की खुलासा कर दिया गया है.
भारत में Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत 1,64,999 रुपये है. यह इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,76,999 रुपये और 2,00,999 रुपये है. बता दें कि 256GB और 512GB मॉडल नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो कलर में उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, 1TB मॉडल सिल्वर शैडो कलरवे में उपलब्ध कराया जाएगा.
Galaxy Z Flip 6 की कीमत की बात करें तो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. वहीं, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. इसे ब्लू, मिंट और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर Galaxy Z Fold 6 को एक्सक्लूसिव ब्लैक और व्हाइट कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा. जबकि गैलेक्सी फ्लिप 6 ब्लैक, पीच और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा.
इस फोन के साथ HDFC बैंक कार्ड पर 8,000 रुपये का कैशबैक या फिर अपग्रेड बोनस दे रहा है. य दोनों ऑफर तभी मिलेंगे जब आप 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI का बेनिफिट लेंगे. इसके अलावा अगर आपके पास फ्लैगशिप Samsung फोन है तो आपको 15,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा.
Samsung Galaxy Watch Ultra की कीमत 59,999 रुपये है. इसे टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, Galaxy Watch 7 सीरीज चार ब्लूटूथ और सेलुलर वेरिएंट में उपलब्ध है. Galaxy Watch 7 40mm मॉडल की कीमत 29,999 रुपये (ब्लूटूथ) और 33,999 रुपये (सेलुलर) है. यह क्रीम और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, 44mm मॉडल की कीमत 32,999 रुपये (ब्लूटूथ) और 36,999 रुपये (सेलुलर) है. और यह ग्रीन और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराई जाएगी.
Samsung के नए Galaxy Buds 3 Pro की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि Galaxy Buds 3 की कीमत 14,999 रुपये है. दोनों ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट सिल्वर और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराएं जाएंगे.
Samsung का कहना है कि Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को बैंक क्रमशः 10,000 रुपये और 8,000 रुपये का कैशबैक ऑफर देगी. वहीं, अगर Galaxy Buds 3 Pro को प्री-बुक किया जाता है तो 5,000 रुपये और Galaxy Buds 3 पर 4,000 रुपये का कैशबैक या अपग्रेड ऑफर मिलेगा.