Samsung Ultra Smartphone: 25 अक्टूबर को लॉन्च होगा Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra! जानें क्या होगा खास

Samsung Ultra Smartphone: Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस फोन के 25 अक्टूबर को लॉन्च होने की खबर है. इसे लेकर कई लीक्स सामने आए हैं. इन खबरों के अनुसार, यह पहला अल्ट्रा-ब्रांडेड फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसे स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. चलिए जानते हैं सभी संभावित डिटेल्स.

Samsung
India Daily Live

Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra: Samsung का Galaxy Z Fold 6 Ultra को 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. Samsung का यह पहला अल्ट्रा-ब्रांडेड फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसे स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. एक कोरियाई रिटेलर ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें गैलेक्सी फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट और प्री-ऑर्डर डिटेल्स बताई गई हैं. हालांकि, वेबसाइट अब लिस्टिंग नहीं दिखा रही है, लेकिन X (@negativeonehero) पर एक उपयोगकर्ता ने पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अल्ट्रा के जैसा मॉडल नंबर शामिल होने की बात कही गई है.

जहां स्पेशल एडिशन गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा जिसके लिए प्री-ऑर्डर 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच शुरू होंगे. इस पोस्टर में एक लिंक दिखाया गया था जिस पर क्लिक करने से Galaxy Z Fold 6 (क्राफ्टेड ब्लैक वेरिएंट) की सैमसंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं. यह वर्जन इसके लॉन्च के समय से ही भारत में स्पेशल कलर के तौर पर उपलब्ध है. इसका कार्बन-फाइबर वीब रियर पैनल केवल सैमसंग की वेबसाइट से ही खरीदा जा सकेगा. 

Samsung की अल्ट्रा डिवाइस:

जिस यूजर ने ऑनलाइन इमेज पोस्ट की है, उसने दो लिंक भी दिए हैं (जिनमें से एक को हटा दिया गया है). दूसरा लिंक T स्टोर इवेंट की ओर इशारा करता है, जिसके URL में f958 मॉडल नंबर है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इसका मॉडल नंबर SM-F958 है. इस नंबर की ओर इशारा करने वाली कई रिपोर्ट्स इससे पहले भी सामने आई थीं, जिनमें से एक ने संकेत दिया कि '8' नंबर Samsung के स्मार्टफोन लाइनअप में एक अल्ट्रा डिवाइस को दर्शाता है. इस बीच, '6' नंबर स्टैंडर्ड नॉन-अल्ट्रा मॉडल को दर्शाता है. 

इसी रिपोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि केवल SM-F958N मॉडल पर काम किया जा रहा था, जो केवल कोरिया में रिलीज किया जाएगा. इस डिवाइस में 8 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा और इसकी मोटाई 10.6 मिमी होगी. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.