Samsung Galaxy Z Flip 6 के लॉन्च होते ही धड़ाम गिरी पुराने वेरिएंट्स की कीमत, धड़ाधड़ हो रही बिक्री
Samsung Galaxy Z Flip3 5G Offers: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में एक नया एडिशन कर दिया है जिसमें Samsung Galaxy Z Flip 6 को भी पेश किया गया है. इसके लॉन्च होने के बाद Galaxy Z Flip3 5G को 54,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही इसे EMI पर भी उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं कि इस फोन को कितने कम में घर लाया जा सकता है.
Samsung Galaxy Z Flip3 5G Offers: हाल ही में सैमसंग कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की नई रेंज लॉन्च कर दी है जिसमें Samsung Galaxy Z Flip 6 भी शामिल है. यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है. इस फोन के लॉन्च होने के बाद कई फोन्स की कीमत को कम किया गया है जिसमें Galaxy Z Flip3 5G भी शामिल है. इस फोन की कीमत 57% कम कर दी गई है. अब इसे पहले से आधी से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. यह ऑफर अमेजन पर उपलब्ध है.
Galaxy Z Flip3 5G की खासियतों की बात की जाए तो इसका फोल्डेबल डिजाइन काफी यूनीक है जो आसानी से फोल्ड हो जाता है और इसें हिंज की बहुत ज्यादा दिक्कत भी नहीं है. यह फोन स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. चलिए जानते हैं कि Galaxy Z Flip3 5G की कीमत और ऑफर्स.
Galaxy Z Flip3 5G की कीमत और ऑफर्स:
इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये है. इसे 57% डिस्काउंट के साथ 41,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही हर महीने 2,012 रुपये देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकेगा. इसके साथ ही अगर आपके पास पुराना फोन है तो आपको 38,700 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन मात्र 2,799 रुपये में आपका हो जाएगा.
Galaxy Z Flip3 5G के फीचर्स:
इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.