Delhi Assembly Elections 2025

लॉन्च से पहले ही Samsung के नए फोल्डेबल फोन को 7 हजार रुपये तक के डिस्काउंट पर कर लें बुक, फिर नहीं मिलेगा मौका

Samsung Galaxy Z Flip 6 and Z Fold 6: सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन्स को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी आपको सुनहरा मौका दे रही है. इन फोन्स को लॉन्च होने से पहले ही प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध कराया गया है. इन्हें Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स समेत ई-कॉमर्स वेबसाइट से प्री-रिजर्व किया जा सकेगा.

Samsung
India Daily Live

Samsung Galaxy Z Flip 6 और Z Fold 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हैं. इन फोन्स को  10 जुलाई को पेरिस में लॉन्च किया जाएगा. इस दौरान कंपनी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज और नई गैलेक्सी रिंग जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. इन्हें आप लॉन्च होने से पहले ही प्री-रिजर्व के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही जो लोग इसे पहले से रिजर्व करते हैं उन्हें कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. 

Samsung Galaxy Z Flip 6 और Z Fold 6 को प्री-रिजर्व करने के लिए 2000 रुपये का टोकन अकाउंट देना होगा. इसे Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon.in, Flipkart.com और देशभर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स द्वारा रिजर्व किया जा सकता है. इसके साथ कई ऑफर्स दिए जाएंगे, चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Samsung Galaxy Z Flip 6 और Z Fold 6 के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स: 

इन फोन्स को प्री-रिजर्व करने वालों को 7000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा, सैमसंग ने अपने अगले गैलेक्सी इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स को भी प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया है. इन्हें 1999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर 6499 रुपये तक का लाभ बेनिफिट उठाया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 यूएस मार्केट के लिए तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसमें 256GB, 512GB और 1TB शामिल हैं. 

क्या हो सकती है कीमत: 

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 (256GB) की कीमत $1899.99 यानी करीब 1,58,586 रुपये होगी. इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $2019.99 यानी करीब इतने 1,68,602 रुपये होगी. वहीं, इसके 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2259.99 यानी करीब इतने 1,88,634 रुपये होगी. इन्हें नेवी, सिल्वर शैडो और पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा. यह अपने पिछले मॉडल से हल्का भी होगा, इसका वजन 253 ग्राम से घटकर 239 ग्राम रह जाएगा.