menu-icon
India Daily

बड़ी स्क्रीन के साथ Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज पेश, थिएटर भी होंगे फेल!

Samsung Galaxy Tab S10 FE Series: सैमसंग ने दो नए टैबलेट पेश किए हैं जिनका डिजाइन बेहद ही प्रीमियम है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत से उपलब्धता तक, हर डिटेल.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy Tab S10 FE Series
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy Tab S10 FE Series: Samsung ने Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ को लॉन्च कर दिया है जो प्रीमियम टैबलेट डिजाइन के साथ पेश किया गया है. Galaxy Tab S FE सीरीज पर अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन दी गई है और इसके बेजल्स भी काफी पतले हैं जिससे यह प्रीमियम लुक देने में पीछे नहीं है. एंटरटेनमेंट से लेकर पढ़ाई तक, हर काम इस पर आसानी से हो जाएगा. इसका इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस यूजर्स को काफी पसंद आएगा. 

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के ईवीपी और न्यू कंप्यूटिंग आरएंडडी टीम के प्रमुख चांगटे किम ने कहा, "नई Galaxy Tab S10 FE सीरीज और भी ज्यादा टैबलेट यूजर् के लिए एडवांस मोबाइल AI एक्सपीरियंस और Samsung के कनेक्टेड इकोसिस्टम उपलब्ध कराएगी. वहीं, शानदार परफॉर्मेंस भी मिलेगी. हमें पूरा भरोसा है कि पतले बेजेल और बड़ा डिस्प्ले लोगों को काफी पसंद आएंगे."

Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ की उपलब्धता: 

Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ को चुनिंदा मार्केट्स में उपलब्ध करा दिया गया है. इन्हें तीन कलर्स में पेश किया जाएगा जिसमें ग्रे, सिल्वर और ब्लू शामिल होगा. 

Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ के फीचर्स: 

Galaxy Tab S10 FE में 10.9 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज तक का है. यह वाई-फाई और 5जी दोनों को सपोर्ट करता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह टैबलेट एक्सीनोस 1580 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें एंड्रॉइड 15, ड्यूल स्पीकर, एस पेन सपोर्ट, फिंगरप्रिंट, ड्यूल सिम, IP68 वॉटर रेस्सिटेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 

Galaxy Tab S10 FE+ में 13.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज तक का है. यह वाई-फाई और 5जी दोनों को सपोर्ट करता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह टैबलेट एक्सीनोस 1580 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 10090एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें एंड्रॉइड 15, ड्यूल स्पीकर, एस पेन सपोर्ट, फिंगरप्रिंट, ड्यूल सिम, IP68 वॉटर रेस्सिटेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.