बुरी खबर! Samsung के इन प्रोडक्ट्स की बढ़ सकती है कीमत, जानें

Samsung Galaxy Tab S10 FE Price Hike: Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज को लेकर एक खबर आ रही है जिसमें कहा गया है कि इसके दो मॉडल्स की कीमत को कम किया जा सकता है. इसके वेनिला Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत को बढ़ाने की बात कही जा रही है.

Samsung Galaxy Tab S10 FE Price Hike: Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज को लेकर एक खबर आ रही है जिसमें कहा गया है कि इसके दो मॉडल्स की कीमत को कम किया जा सकता है. इसके वेनिला Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत को बढ़ाने की बात कही जा रही है. इसके लॉन्च होने से पहले, अमेरिका में कथित सैमसंग टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत लीक हो गई है. लीक से पता चलता है कि लाइनअप में बेस वेरिएंट, जिसे Galaxy Tab S10 FE माना जा रहा है, की कीमत अमेरिका में लगभग $50 (लगभग 4,300 रुपये) हो सकती है.

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज की कीमत में बढ़ोतरी: एक रिपोर्ट के अनुसार, 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन वाले बेस Galaxy Tab S10 FE की कीमत $499 (लगभग 43,300 रुपये) हो सकती है. वहीं, 12GB + 256GB मॉडल की कीमत $569 (लगभग 49,400 रुपये) हो सकती है. वहीं, इसके पहले के वर्जन की बात करें तो Galaxy Tab S9 FE के समान स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय $449 (लगभग 40,000 रुपये) और $519 (लगभग 45,000 रुपये) थी. इसका मतलब है कि कीमत में लगभग $50 की बढ़ोतरी होगी.

इस प्रोडक्ट की भी बढ़ सकती है कीमत:

कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy Tab S10 FE+ पर भी यह बढ़ोतरी लागू होगी. इसकी कीमत क्रमश: 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए $649 (लगभग 56,300 रुपये) और $749 (लगभग 65,000 रुपये) हो सकती है. इसकी तुलना में, Galaxy Tab S9 FE+ की लॉन्च कीमत क्रमशः $599 (लगभग 52,000 रुपये) और $699 (लगभग 60,700 रुपये) थी. 

Samsung Galaxy Tab S10 FE बेंचमार्क स्कोर: 

पिछली रिपोर्टों के अनुसार, Samsung Galaxy Tab S10 FE में एंड्रॉइड AArch64 टेस्ट के लिए गीकबेंच 6.4.0 में क्रमशः 1,349 और 3,882 सिंगल और मल्टी-कोर स्कोर थे. वहीं, मौजूदा Galaxy Tab S9 FE का सिंगल-कोर में लगभग 1,013 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,944 स्कोर है. इसका मतलब है कि परफॉर्मेंस के मामले में लगभग 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इस टैबलेट को एंड्रॉइड 15 के साथ पेश किया जा सकता है. साथ ही एक्सीनोस 1580 (S5E8855) चिप भी दिया जा सकता है.