menu-icon
India Daily

इंतजार होगा खत्म, इस दिन दस्तक देगी Samsung Galaxy S25 फ्लैगशिप सीरीज

Samsung Galaxy S25 Series Launch: सैमसंग Galaxy S25 सीरीज 22 जनवरी 2025 को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च होगी. इसमें Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra मॉडल शामिल होंगे. S25+ और Ultra में 45W की फास्ट चार्जिंग होगी, जबकि S25 में 25W चार्जिंग और 9W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी, जो पिछले मॉडल से कम है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S25 Series Launch

Samsung Galaxy S25 Series Launch: हर साल जनवरी में सैमसंग अपनी नई Galaxy S सीरीज लॉन्च करता है, और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. Samsung Galaxy S25 सीरीज के 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट 22 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. यह इवेंट सुबह 10 बजे (PT) यानी भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे– Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra.

Galaxy S25 सीरीज के फीचर्स: इस सीरीज में कई अहम फीचर्स शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S25+ और S25 Ultra मॉडल 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे. हालांकि, Galaxy S25 के स्टैंडर्ड मॉडल में केवल 25W की फास्ट चार्जिंग होगी. सबसे जरूरी बात ये है कि Galaxy S25 का वायरलेस चार्जिंग फीचर 9W का होगा, जो पिछले मॉडल (15W) से कम है.

सभी तीनों मॉडल 5G कनेक्टिविटी, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC और GNSS सपोर्ट के साथ आएंगे. लेकिन अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) फीचर केवल Galaxy S25+ और S25 Ultra में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, Galaxy S25 Ultra के साथ S Pen (EJ-PS938) भी मिलेगा, जिसे Wacom ने डेवलप किया है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: 

Galaxy S25 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग का Exynos 2500 प्रोसेसर इस बार उपलब्ध नहीं होगा. सभी मॉडल्स Android 15 पर आधारित One UI 7 पर काम करेंगे.

कैमरा और डिजाइन:

Galaxy S25 Ultra में कैमरे में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसमें 50-मेगापिक्सल का Ultra-Wide कैमरा मिलेगा, जो पिछले 12 मेगापिक्सल कैमरे की जगह लेगा. हालांकि, 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टेलीफोटो लेंस पहले की तरह ही रहेंगे.

डिजाइन की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में इस बार फ्लैट फ्रेम और गोल किनारे होंगे, जो इसे पिछले मॉडल के चौकोर डिजाइन से अलग बनाएंगे. डिस्प्ले अभी भी फ्लैट होगा. Ultra मॉडल में Galaxy Z Fold 6 से कुछ डिजाइन इंस्पिरेशन देखने को मिल सकता है.

संभावित कीमत: 

भारत में Galaxy S25 सीरीज की कीमतों में 5,000 से 7,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S25 Ultra की कीमत लगभग ₹1,34,999 हो सकती है. Galaxy S25+ की कीमत लगभग ₹1,04,999 हो सकती है. Galaxy S25 की कीमत लगभग ₹84,999 हो सकती है.

इसके अलावा, इस इवेंट में Project Moohan XR हेडसेट का टीजर भी देखने को मिल सकता है. इस प्रोजेक्ट को हाल ही में गूगल इवेंट के दौरान पेश किया गया था, जो Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. यह हेडसेट 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.