menu-icon
India Daily

वो 5 बातें जो Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले जाननी हैं जरूरी

Samsung Galaxy S25 Launch: Samsung Galaxy S25 सीरीज को आज लॉन्च किया जाएगा और यूजर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो जाएगा. अगर आप इस सीरीज के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो यहां हम आपको लॉन्च से पहले कुछ टॉप फीचर्स और लीक्स की जानकारी दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S25 Launch

Samsung Galaxy S25 Launch: Samsung का Galaxy अनपैक्ड इवेंट आज आयोजित किया जाना है. इस इवेंट में, कंपनी चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25+, Galaxy S25 Ultra और Galaxy S25 Slim शामिल हैं. हालांकि, Galaxy S25 Slim को इवेंट में सिर्फ अनवील किया जाएगा और इसका आधिकारिक लॉन्च बाद में होगा. फोन के लॉन्च में कुछ ही घंटे बाकी हैं और इससे पहले जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स में क्या कुछ दिया जा सकता है.

Galaxy S25 सीरीज में स्नैपड्रैगन चिपसेट: Galaxy S25 सीरीज में स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल नहीं किया गाय है. यह जानकारी एक टीजर के जरिए मिली थी. इसमें स्नैपड्रैगन ने ट्वीट किया था, "See you there". इसका मतलब है कि Galaxy S25 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करेगा. 

भारत में Galaxy S25 सीरीज की कीमत: Galaxy S25 सीरीज की कीमत Galaxy S24 सीरीज से ज्यादा हो सकती है. यूरोप में, Galaxy S25 के बेस वेरिएंट की कीमत 964 यूरो (लगभग 85,000 रुपये) होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत 1,026 यूरो (लगभग 91,000 रुपये) और 512GB मॉडल की कीमत 1,151 यूरो (लगभग 1,01,000 रुपये) हो सकती है. तुलना करें तो, Galaxy S24 सीरीज भारत में 79,999 रुपये से 89,999 रुपये के बीच लॉन्च हुई थी.

Galaxy S25 सीरीज के स्टोरेज ऑप्शन: लीक्स के मुताबिक, Galaxy S25 में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प दिए जा सकते हैं. Galaxy S25+ इस साल 128GB वेरिएंट के बिना आएगा और इसमें 256GB और 512GB वेरिएंट होंगे. वहीं, Galaxy S25 Ultra में 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट होने की संभावना है.

Galaxy S25 Slim को लेकर सामने आए लीक: Galaxy S25 Slim को लेकर चर्चा जोरों पर है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह Samsung का अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है. एक हालिया लीक में बताया गया कि Galaxy S25 Slim की मोटाई 6.4 मिमी हो सकती है, अगर कैमरा मॉड्यूल को छोड़ दिया जाए तो. कैमरा मॉड्यूल के साथ इसकी मोटाई लगभग 8.3 मिमी हो सकती है, जो कि Galaxy S25 Ultra के मुकाबले भी पतला है.

Galaxy S25 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन: Samsung ने भारत में Galaxy S25 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं. 1,999 रुपये की रिफंडेबल राशि के साथ, ग्राहक Galaxy S25 को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. ध्यान दें कि यह प्री-बुकिंग नहीं है और आपको फिर भी अपनी डिवाइस का ऑर्डर करना होगा, लेकिन इस प्री-रिजर्वेशन के जरिए आपको पहले एक्सेस मिलेगा. वहीं, 5,000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है. यह बेनिफिट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.