menu-icon
India Daily

प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा Samsung Galaxy S25 Edge, कीमत से फीचर्स तक सब हुआ लीक

Samsung Galaxy S25 Edge Leak: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसे लॉन्च करने से पहले इसके कई फीचर्स लीक हो गए हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S25 Edge Leak

Samsung Galaxy S25 Edge Leak: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को सबसे पहले कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में टीज किया गया था. इसके बाद एमडब्ल्यूसी 2025 में भी इसकी झलक दिखाई दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट मई के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा. वहीं, फोन शुरू में दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध होगा. हालांकि, सैमसंग ने अभी तक डिवाइस की लॉन्च डेट नहीं बताई है. 

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को रिलीज करने के लिए 13 मई को गैलेक्सी अनपैक्ड लॉन्च इवेंट की मेजबानी करेगा. इवेंट के दौरान फोन के फीचर्स और कीमत लीक हुए हैं. कहा जा रहा है कि इस फोन के प्री-ऑर्डर्स 14 मई से 20 मई तक के लिए उपलब्ध होगा. 

मई में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध:

गैलेक्सी एस25 एज कथित तौर पर 23 मई को चीन और कोरिया में सबसे पहले बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अमेरिका समेत अन्य मार्केट्स में डिवाइस एक हफ्ते बाद 30 मई को मिल सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी एस25 एज की कीमत 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए KRW 1.5 मिलियन (लगभग ₹87,000) और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए KRW 1.63 मिलियन (लगभग ₹97,000) होगी. इन लीक्ड कीमतों के अनुसार गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा जितनी ही इनकी कीमतें भी होंगी. 

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज के संभावित स्पेसिफिकेशन:

गैलेक्सी एस25 एज को सबसे पहले जनवरी में गैलेक्सी एस25 सीरीज के लॉन्च के समय टीज किया गया था और तब से इसे एमडब्ल्यूसी 2025 में दिखाया गया था. पिछले लीक में बताया गया था कि इसे 15 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें 12 जीबी रैम और 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा स,कता है. फोन में 200 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 3900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 25 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा.