menu-icon
India Daily

धड़ाधड़ गिरी Galaxy S24 और S24 Plus की कीमत, अब मिल रहे इतने में

Samsung Galaxy S24 And S24 Plus Price Drop: Samsung ने कुछ ही समय पहले नई Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है, लेकिन जिनका बजट कम है उनके लिए इस फोन की कीमत काफी ज्यादा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S24 And S24 Plus Price Drop

Samsung Galaxy S24 And S24 Plus Price Drop: Samsung ने कुछ ही समय पहले नई Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है, लेकिन जिनका बजट कम है उनके लिए इस फोन की कीमत काफी ज्यादा है. हालांकि, कम बजट होने के बाद भी आप सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज खरीद सकते हैं. पिछले साल की Galaxy S24 सीरीज अब किफायती कीमत पर उपलब्ध है. Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus दोनों की कीमत में गिरावट आई है. 

अमेजन से आप इन स्मार्टफोन्स को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. ऑफर्स बताने से पहले इसके डिजाइन की बात करते हैं. फोन की कीमत तो जरूरी होती ही है और साथ ही इसका लुक भी जरूरी होता है. यह एक फ्लैगशिप फोन है जो दिखने में बेहद ही स्लीक और स्टाइलिश है जो आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकता है. चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus की कीमत और ऑफर्स: 

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus की कीमत:

Samsung Galaxy S24 अमेजन पर 56,900 रुपये में उपलब्ध है. यह इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, Galaxy S24 Plus 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे 59,889 रुपये में लिस्ट किया गया है. इनक दोनों की कीमत में केवल 2,989 रुपये का अंतर है. तो, कौन-सा फोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी रहेगा?

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus कौन है बेहतर:

दोनों फोन बेहतरीन कैमरा सिस्टम के साथ आता हैं जिससे दिन में बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है. साथ ही रात में भी कमाल की फोटोज कैप्चर की जा सकती हैं. दोनों फोन्स में से किसी के भी चुनाव से पहले आपको अपनी जरूरत का ध्यान रखना होगा. अगर आपको बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग पसंद है, तो गैलेक्सी S24 प्लस कम कीमत के अंतर पर ज्यादा फायदा देता है. 

हालांकि, अगर आप परफॉर्मेंस के मामले में थोड़ा कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं और आपको एक कॉम्पैक्ट फोन चाहिए तो गैलेक्सी S24 एक बेहतरीन विकल्प है. दोनों फोन प्रीमियम डिजाइन, ड्यूरेबल और सॉलिड परफॉर्मेंस के साथ आते हैं.