menu-icon
India Daily

62,500 रुपये गिर गई Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत, अब मिलेगा मात्र इतने में

Amazon Sale: Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को अमेजन सेल में कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताएंगे जिसके बाद फोन को 62,500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Discount on Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
Courtesy: Samsung

Discount on Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: Amazon पर कई प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑर्फस दिए जा रहे हैं जिसके बाद पैसों की बचत ही बचत होगी. बजट से लेकर प्रीमियम फोन्स तक आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे. Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की बात करें तो यह एक प्रीमियम फोन है और इसके फीचर्स भी कमाल के हैं. इस फोन से शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा सकती है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. 

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत में 62,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि इन्हें कितनी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की कीमत और ऑफर्स: 

इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है. इस फोन पर 62,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद फोन को 87,499 रपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपको फोन खरीदना भी है लेकिन एक साथ इतना पैसा नहीं देना है तो आप इसे हर महीने 4243 रुपये देकर ऑर्डर कर सकते हैं.

HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि, किसी भी कार्ड की पेमेंट से पहले आपको उसके नियम व शर्ते पढ़ लेनी चाहिए. इसके अलावा  41,950 रुपये तक के डिस्काउंट भी इसे खरीदा जा सकेगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू और कार्ड डिस्काउंट के बाद यह फोन 40,549 रुपये में मिल सकता है. 

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G के फीचर्स: 

इस फोन में 6.8 इंच का QHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसका पहला सेंसर 200 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 10 मेगापिक्सल का है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है.