Samsung Galaxy S23 FE ने अक्टूबर महीने में Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Buds FE लॉन्च किया था. यह कंपनी का नया फैन एडिशन था. इस फोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 6.4 इंच का डायनामिक FHD+ AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन Exynos 2200 प्रोसेसर पर काम करता है.
फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ टीजर:
फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है ये वेरिएंट:
यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर सोल्ड आउट दिखा रहा है. इस लिस्टिंग के अनुसार, फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 56,500 रुपये है. फोन का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में ही उपलब्ध था लेकिन अब इसे भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Samsung Galaxy S23 FE के फीचर्स:
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है. भारत में, फोन को Exynos 2200 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 59,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है.