Samsung Galaxy Ring को लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग है जिसमें हेल्थ ट्रैकिंग से लेकर स्लीप मॉनिटरिंग तक कई फीचर्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन काफी हल्का है और यह एक बार के चार्ज में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. यह वॉच Samsung Health प्लेटफॉर्म पर काम करती है. यह आपकी हेल्थ का ख्याल पूरी तरह से रख सकता है. चलिए जानते हैं Samsung Galaxy Ring की कीमत.
Samsung Galaxy Ring की कीमत की बात करें तो यह 399 डॉलर है जो लगभग 34,000 रुपये होती है. चुनिंदा मार्केट्स में इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. इसे टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर में पेश किया गया है.
Galaxy Ring 9 साइज में आती है जिनमें पांच से लेकर 13 तक के साइज शामिल हैं. इसमें 8MB मेमोरी के साथ एक PPG (फोटोप्लेथिस्मोग्राफी) सेंसर दिया गया है जो यूजर्स को उनके हार्ट रेट को चेक करने की अनुमति देता है. यह Samsung Health ऐप के साथ काम करती है. Galaxy Ring में भी गैलेक्सी AI टच मिलता है. एनर्जी स्कोर और वेलनेस टिप्स जैसी गैलेक्सी AI सर्विसेज के साथ Galaxy Ring अलग-अलग मैट्रिक्स के साथ आता है.
इसमें ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन और इनएक्टिव अलर्ट डिवाइस फीचर दिया गया है. इसे टाइटेनियम ग्रेड 5 बिल्ड से बनाया गया है. साथ ही ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है. Galaxy Ring को एंड्रॉइड 11.0 या उससे ऊपर के वर्जन के साथ इस्तेमाल किया गया है. इसे न्यूनतम 1.5GB मेमोरी वाले Samsung गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसके साइज 5 में 18mAh की बैटरी और 13 साइज में 23.5mAh की बैटरी दी गई है.
इसका चार्जिंग केस 361mAh की बैटरी के साथ आता है. इसे एक बार के चार्ज में 7 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी बैटरी को शून्य से 40% तक चार्ज करने के लिए करीब 30 मिनट का समय लगता है.