Samsung Galaxy M56 5G India Launch: भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M56 5G लॉन्च हो गया है. ट्रिपल रियर कैमरा के साथ यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट यूजर्स के लिए सही रहेगा. यह बेहद ही पतला फोन है. 7.2 मिमी पतली प्रोफाइल के साथ यह काफी हैंडी रहेगा. इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम है. साथ ही इसका लुक भी किसी प्रीमियम फोन से कम नहीं है.
सैमसंग गैलेक्सी M56 5G की कीमत: इस फोन को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में आता है. इसे आप 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से अमेजन और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड है तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसे ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा.
इसमें 6.73 इंच का फुल एचडी प्लस एसएमोलेड प्लस डिस्प्ले है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है. रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और विजन बूस्टर सपोर्ट है. यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. वहीं, 8 जीबी की रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसके ऊपर One UI 7 की स्किन दी गई है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मौजूद है. इसका पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल से लैस है. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.