menu-icon
India Daily

सबसे पतला स्मार्टफोन ला रहा Samsung! देखें Galaxy M56 5G की खासियतें

Samsung Galaxy M56 5G India Launch: भारत में जल्द ही एक नया फोन लॉन्च किया जा सकता है. यह कंपनी का सबसे पतला फोन होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy M56 5G India Launch: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत में जल्द ही Samsung Galaxy M56 5G लॉन्च करने जा रही है. यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. फोन के बारे में कई डिटेल्स सामने आई हैं. फोन में क्या कुछ नया दिया गया है, चलिए जानते हैं.

गैलेक्सी M56 5G 7.2mm पतला होगा. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई होगी. यह फोन को मजबूत बनाता है. इसका डिजाइन काफी स्लीक है.  ग्लास बैक और मेटल कैमरा डेको के साथ, गैलेक्सी M56 5G गैलेक्सी M सीरीज में काफी रिफ्रेश और प्रीमियम डिजाइन अपग्रेड लाएगा.

Samsung Galaxy M56 5G में क्या होगा खास:

गैलेक्सी M56 5G 50MP OIS ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा, जिसे कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो और वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है, जो एडवांस नाइटोग्राफी की बदौलत है. इसमें एडवांस AI-पावर्ड एडिटिंग टूल भी होंगे जो हर शॉट को सोशल-रेडी बनाते हैं. साथ ही इसमें सेल्फी के लिए फ्लैगशिप-ग्रेड 12MP HDR फ्रंट कैमरा भी होगा.

गैलेक्सी M56 5G यूजर्स को 10-बिट HDR में 4K 30 FPS वीडियो रिकॉर्ड करने में इनेबल रहेगा. स्मार्टफोन में गैलेक्सी M सीरीज स्मार्टफोन पर सबसे चमकदार sAMOLED+ डिस्प्ले होगा.