फ्यूजन डिजाइन और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ Samsung Galaxy M55s 5G लॉन्च
Samsung Latest Smartphone: Samsung Galaxy M55s 5G को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में फ्यूजन डिजाइन के साथ 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 50 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया गया है. इसकी कीमत क्या है, फीचर्स क्या हैं और इसे कब से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
Samsung Latest Smartphone: Samsung Galaxy M55s 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 50 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें फ्यूजन डिजाइन दिया गया है जिसके रियर पैनल में ड्यूल-टेक्सचर्ड फिनिश दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. सैमसंग के इस फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स, यहां जानें
Samsung Galaxy M55s 5G की कीमत 19,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. इसे अमेजन, सैमसंग की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से 26 सितंबर से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 2,000 रुपये का बैंक ऑफर दिया जाएगा. इस फोन को कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy M55s 5G के फीचर्स:
इसमें 6.7 इंच की फुल-एचडी+ एसएमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक किया जा सकता है. फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है. यह सैमसंग के नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
Samsung Galaxy M55s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. फोन ड्यूल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जहां यूजर फ्रंट और बैक कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.