Champions Trophy 2025

₹9499 की शुरुआती कीमत में Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G लॉन्च

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिनमें  Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Samsung

Samsung Latest Smartphones: Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं. यह नई सीरीज मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है. इन दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है. Galaxy M16 5G की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है. वहीं, Galaxy M06 5G में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. 

Galaxy M16 5G की कीमत 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 11,499 रुपये है. वहीं, 6GB और 8GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 12,999 रुपये और 14,499 रुपये है. ये शुरुआती कीमतें हैं जिनमें 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी शामिल है. यह फोन ब्लश पिंक, मिंट ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसकी बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी.

Galaxy M06 5G की बात करें तो इसके  4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. हवीं, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये (500 रुपये की बैंक छूट समेत) है. यह ब्लेजिंग ब्लैक और सेज ग्रीन शेड्स में उपलब्ध है. इस फोन की सेल 7 मार्च से शुरू होने वाली है. नए हैंडसेट Amazon के जरिए खरीदे जा सकेंगे.

Samsung Galaxy M16 5G, Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशन: 

Galaxy M16 5G को 6 एंड्रॉइड अपग्रेड और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया गया है. वहीं, Samsung Galaxy M06 5G के लिए 4 OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रहा है. M16 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि Galaxy M06 5G में 6.7 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) स्क्रीन है.

ये दोनों ही फोन्स मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम और मैक्सिमम 128GB की स्टोरेज दी गई है. Galaxy M16 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. वहीं, Galaxy M06 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है. इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है.

दोनों फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. इनमें सुरक्षा के लिए Samsung का नॉक्स वॉल्ट फीचर है और फाइल और इमेज शेयर करने के लिए क्विक शेयर का सपोर्ट है. Galaxy M16 5G में टैप एंड पे फंक्शनलिटी के साथ Samsung वॉलेट भी दिया गया है. Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G दोनों में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.