6000mAh और 50MP कैमरा से लैस Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition लॉन्च

Samsung के Galaxy M15 5G Prime Edition को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एंड्रॉडड 14, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट आदि शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Samsung
India Daily Live

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ SoC के साथ 8 जीबी तक रैम और 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. इसमें एंड्रॉडड 14 दिया गया है जिसके साथ 4 बड़े सॉफ्टवेयर अपग्रेड देने का वादा किया गया है. 

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. इसे अमेजन, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसे ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. 

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition के फीचर्स:

इस फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोले डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. यह वन यूआई 6.0 पर आधारित है. 

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन नॉक्स सिक्योरिटी और क्विक शेयर फीचर और कॉल क्लैरिटी के लिए वॉयस फोकस से लैस है. कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल 5G, 4G एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन शामिल हैं.