Budget Smartphone: Samsung Galaxy M05 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें रैम प्लस फीचर का सपोर्ट मौजूद है. इसमें दो साल तक OS अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 25W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी दी गई है.
भारत में Samsung Galaxy M05 को एक ही वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इसे मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को अमेजन, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
यह फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है. इसमें 6.74 इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) पीएलएसी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. सैमसंग के रैम प्लस फीचर के साथ, इसकी रैम को 8 जीबी तक कर सकेंगे.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसे दो साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ, GPS, ग्लोनस, बेइदो, गैलीलियो, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है.