menu-icon
India Daily

Samsung Galaxy F16 5G भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 11499 रुपये

Samsung Budget Smartphone: Samsung Galaxy F16 5G को भारत में Galaxy F15 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे मार्च 2024 में देश में लॉन्च किया गया था. लेटेस्ट Galaxy F16 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर काम करता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy F16 5G
Courtesy: Samsung

Samsung Budget Smartphone: Samsung Galaxy F16 5G को भारत में Galaxy F15 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे मार्च 2024 में देश में लॉन्च किया गया था. लेटेस्ट Galaxy F16 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. फोन को 6 OS अपग्रेड के साथ-साथ 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

Samsung Galaxy F16 5G की कीमतa: भारत में Samsung Galaxy F16 5G की कीमत 11,499 रुपये है. इसमें सभी ऑफर शामिल हैं. यह 13 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस बात की जानकारी फ्लिपकार्ट पर एक प्रमोशनल बैनर द्वारा मिली है. इसे ब्लिंग ब्लैक, ग्लैम ग्रीन और वाइबिंग ब्लू शेड्स में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. 

पहले लीक से पता चला था कि Galaxy F16 5G की कीमत भारत में क्रमशः 4GB, 6GB और 8GB रैम विकल्पों के लिए 13,499 रुपये, 14,999 रुपये और 16,499 रुपये होगी. सभी वेरिएंट में 128GB स्टोरेज सपोर्ट करने की बात कही गई थी.

Samsung Galaxy F16 5G के फीचर्स: 

Samsung Galaxy F16 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है, जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है. इसमें 128GB  स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1.5TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 के साथ आता है. 

Samsung Galaxy F16 5G में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. फोन में आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है.

इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनस, बेइदौ, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.