Samsung Galaxy F15 India Launch: 15 हजार से कम में फोन चाहिए तो आज लॉन्च होने जा रहा है ये लेटेस्ट फोन
Samsung Galaxy F15 को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 4 जीबी रैम, 6000 एमएएच बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Samsung Galaxy F15 India Launch: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत में आज एक नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है. Samsung Galaxy F15 को आज मार्केट में उतारा जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर की जाएगी. Samsung ने कंफर्म किया है कि यह फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. साथ ही यह भी बताया है कि यह फोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
Samsung Galaxy F15 India Launch: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत में आज एक नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है. Samsung Galaxy F15 को आज मार्केट में उतारा जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर की जाएगी. Samsung ने कंफर्म किया है कि यह फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. साथ ही यह भी बताया है कि यह फोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
Samsung Galaxy F15 5G की संभावित कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 13,499 रुपये हो सकती है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 14,999 रुपये हो सकती है.
Galaxy F15 5G के संभावित फीचर्स:
फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होने की उम्मीद है. इस फोन को लैवेंडर और मिंट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट दिया जा सकता है. इसके साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है जिसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा.
यह फोन Android 14 पर काम करेगा. कंपनी ने कहा है कि इस फोन को 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे. फोन में 6000 mAh की बैटरी दी जा सकती है. कैमरा सेगमेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा. फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा.