दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज Galaxy S24 लॉन्च कर दी है. इस सीरीज का लोगों को काफी समय से इंतजार था. इसे लेकर कई खबरें भी लीक हुई थीं और लॉन्च से पहले ही कई लोगों ने इसका रेंडर डिजाइन भी पेश किया था. इस सीरीज के तहत Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra पेश किए गए हैं जो कई AI फीचर्स से लैस हैं.
अब AI फीचर्स की बात आई है तो बता दें कि कंपनी ने Galaxy AI को लेकर काफी चीजें टीज की हैं. इन फीचर्स के साथ ये तीनों फोन्स और भी दमदार बन जाते हैं. Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को कई AI फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है जिसके बाद यूजर एक्सपीरियंस नेक्सट लेवल हो जाएगा.
Galaxy AI के कुछ नए फीचर्स के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं जो Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra में दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Galaxy S24 सीरीज में AI:
इन दोनों फोन्स में AI फीचर्स दिए गए हैं. कम्यूनिकेशन को लेकर कई AI फीचर्स दिए गए हैं. फोन ऐप के अंदर फोन कॉल्स में रियल टाइम वॉयस और टेक्स्ट ट्रांसलेशन के लिए Live Translate फंक्शन दिया गया है.
एक नया चैट अस्सिट फीचर दिया गया है जो ChatGPT की तरह ही ऑनलाइन चैटबॉट जैसे काम करता है. Android Auto के जरिए सभी इनकमिंग मैसेजेज ऑटोमैटिकली समराइज हो जाएंगे.
Samsung AI का कीबोर्ड किसी भी मैसेज को रियल टाइम में 13 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकता है. Galaxy S24 सीरीज में Samsung Notes में Note Assist, AI-जनरेटेड समरीज और टैम्प्लेट क्रिएशन शामिल हैं. Transcript Assist की बात करें तो इसे रिकॉर्डिंग्स को ट्रांसलेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, Google-पावर्ड Circle to Search फीचर के जरिए सर्च रिजल्ट्स बेहतर किए जा सकते हैं.