Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G का टीजर आउट, देखें पहला लुक
भारतीय मार्केट में Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. अगर आप इन फोन्स का इंतजार कर रहे हैं या फिर नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखें इनमें क्या कुछ नया दिया जा सकता है.
Samsung Galaxy A56 and Galaxy A36 India Launch: Samsung ने घोषणा कर बताया है कि Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, यह कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी नहीं नहीं मिली है. कंपनी ने अब एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें Galaxy A56 और Galaxy A36 हैंडसेट को जल्द लॉन्च करने के संकेत दिए गए हैं. आधिकारिक टीजर में नामों की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह Galaxy A55 और Galaxy A35 के सक्सेसर होने के संकेत मिले हैं.
Samsung ने X पर एक वीडियो टीजर में Galaxy A56 और Galaxy A36 के लॉन्च होने का संकेत दिया है. इन फोन्स के नामों की जानकारी नहीं दी गई है.
क्या होगा इन फोन्स में खास?
टीजर का दावा है कि आने वाले Samsung स्मार्टफोन 6 साल के OS अपडेट के लिए सपोर्ट के साथ आएंगे. Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 को Android 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आने की उम्मीद है. वीडियो में अपकमिंग हैंडसेट के जरिए फ्रेम को भी दिखाया गया है, जहां हम की आइलैंड के किनारे को देखते हैं, जिसमें पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है. हम जल्द ही हैंडसेट के बारे में और ज्यादा जानने की उम्मीद कर सकते हैं.
पिछले लीक के अनुसार, Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 मार्च में भारत आ सकते हैं. फोन के सपोर्ट पेज भी पहले देखे गए थे. Samsung Galaxy A56 में एक्सीनोस 1580 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जबकि Galaxy A36 में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 SoC या स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट हो सकता है. इनमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया जाएगा.
Samsung Galaxy A56 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. फोन में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है. वहीं, Galaxy A36 में 5 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल के साथ एक ही फ्रंट और मेन कैमरा होने की बात कही गई है.