लॉन्च से पहले लीक हुए Samsung Galaxy A16 5G और 4G फोन के फीचर्स

Samsung Upcoming Smartphone: Samsung Galaxy A16 4G और 5G वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किए जाने की खबर है. इन फोन्स के लॉन्च होने से पहले ही इनके फीचर्स सामने आ गए हैं. इनमें क्या कुछ दिया जा सकता है, यहां जानें सभी संभावित डिटेल्स.

Samsung
India Daily Live

Samsung Upcoming Smartphone: Samsung Galaxy A16 5G और 4G वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इन फोन्स को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. लॉन्च से पहले ही इनके रेंडर डिजाइन सामने आ घए हैं. यह फोन Galaxy A15 5G और 4G हैंडसेट का सक्सेसर कहा जा रहा है. इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी तो फिलहाल नहीं दी गई है लेकिन इसकी कुछ डिटेल्स जरूर सामने आ गई हैं. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A16 4G और Galaxy A16 5G में 90 हर्टेज के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल-एचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड स्क्रीन दीग ई है. इसके साथ ही यह भी दावा किया गाय है कि Galaxy A16 के 4G वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं, 5G वेरिएंट में एक्सीनोस 1330 चिपसेट दिया जा सकता है. 

ये डिटेल्स हुई लीक:

इस फोन के 5G वर्जन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1.5TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन सपोर्ट दिया जा सकता है. वहीं, 4G ऑप्शन में केवल 1TB तक का सपोर्ट दिए जाने की बात कही गई है. Samsung Galaxy A16 हैंडसेट में पहले वाले वेरिएंट जैसे फीचर्स दिए जाने की खबर है. यह फोन एंड्रॉइड पर आधारित यूजर इंटरफेस पर काम करेगा. 

Samsung Galaxy A16 फोन के 4G और 5G वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकात है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. फ्रंट कैमरे में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. कनेक्टिविटी के मामले में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होने की उम्मीद है. यह NFC को भी सपोर्ट करेगा. IP54-रेटिंग बिल्ड के साथ आएगा. Galaxy A16 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है.