menu-icon
India Daily

Samsung के फोल्डेबल फोन को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर फेस्टिव ऑफर्स के दौरान बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इनके साथ अपग्रेड बोनस या 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है. ये सभी ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Samsung
Courtesy: Samsung

 

Samsung Festive Offers: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को जुलाई में Samsung Galaxy Watch 7, Watch Ultra और Galaxy Buds 3 सीरीज के साथ भारत में लॉन्च किया गया था. अब, कंपनी ने फेस्टिव ऑफर के तहत इन प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया है. इनमें चुनिंदा पेमेंट ऑप्शन्स पर अपग्रेड डिस्काउंट, कैशबैक और बैंक ऑफर शामिल हैं. Samsung यूजर्स को को कम EMI फीस ऑप्शन भी दे रहा है. Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ सस्ता Galaxy Z एश्योरेंस दे रहा है.

Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip फेस्टिव ऑफर की बात करें तो यूजर्स को Z Fold 6 पर अपग्रेड बोनस या 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके साथ 12,500 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 6 यूजर्स को चुनिंदा पेमेंट विकल्पों पर इसी तरह का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसके साथ 11,000 रुपये का अपग्रेड बोनस या बैंक कैशबैक दिया जा रहा है. 

Samsung ने की ऑफर्स की बरसात: 

कंपनी के अनुसार, यूजर्स को Galaxy Z Flip 6 के लिए 3,056 रुपये और Galaxy Z Fold 6 के लिए 4,584 रुपये से शुरू होने वाले EMI ऑफर दिया जाएगा. Samsung ने कहा कि फेस्टिव ऑफर के तहत, Galaxy Z Fold 6 या Galaxy Z Flip 6 के साथ Galaxy Z एश्योरेंस प्रोग्राम का लाभ 999 रुपये में उठाया जा सकता है जिसकी वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है. यूजर्स को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 18,000 रुपये और गैलेक्सी बड्स 3 पर 5,000 रुपये तक की छूट देने की बात कही गई है. ये सभी ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक डेडलाइन नहीं बताई है.

Samsung फोल्डेबल फोन्स की कीमत:

बता दें कि भारत में Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 1,09,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 512GB वैरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. वहीं, Galaxy Z Fold 6 की कीमत 12GB + 256GB विकल्प के लिए 1,64,999 रुपये से शुरू है, जबकि 512GB और 1TB स्टोरेज वैरिएंट क्रमशः 1,76,999 रुपये और 2,00,999 रुपये में उपलब्ध हैं. गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी बड्स 3 की कीमत 14,999 रुपये है.